15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus Nord CE 5 में मिलेगा 7100mAh का बैटरी पैक! अगले महीने लॉन्च हो सकता है फोन

OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन को 7000mAh से भी बड़ी बैटरी के साथ लाया जाएगा। इस स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक हो गए हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Apr 14, 2025, 12:10 PM IST

OnePlus Nord CE4 (9)

OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने अभी स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स में फीचर्स का खुलासा हो गया है। हालिया लीक रिपोर्ट में अपकमिंग फोन के चिपसेट, स्टोरेज और बैटरी डिटेल की जानकारी सामने आई है। इस स्मार्टफोन को कंपनी बड़े बैटरी पैक के साथ लॉन्च करने की तैयारी है। साथ ही, फोन में दमदार प्रोसेसर दिया जाएगा। स्मार्टफोन के फीचर्स जानने के लिए नीचे पढ़ें।

OnePlus Nord CE 5 Specs

Smartprix की लेटेस्ट रिपोर्ट में OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन में कंपनी 7,100mAh की बैटरी दे सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन में 5,500mAh बैटरी दी गई है। अगर यह लीक रिपोर्ट सही हुई को इस फोन को कई अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। यह सेगमेंट में बड़ी बैटरी वाला फोन हो सकता है। फोन की कीमत अभी लीक नहीं हुई है। बता दें कि Nord CE 4 फोन की कीमत 24,999 रुपये है। यह फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत है।

इसके अलावा, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि OnePlus Nord CE 5 स्मार्टफोन में Snapdragon 7 Gen 4 प्रोसेसर या फिर MediaTek Dimensity 840 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आएगा।

स्मार्टफोन की ऑफिशियल लॉन्च डेट अभी लॉन्चिंग अनाउंस नहीं हुई है। हालांकि, रिपोर्ट्स की माने तो फोन को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि कंपनी आगे आने वाले समय में इससे संबंधित जानकारियां रिलीज कर सकती है।

TRENDING NOW

OnePlus ही नहीं शाओमी भी अपने फोन को बड़े बैटरी पैक के साथ लाने वाली है। हालिया रिपोर्ट की मानें तो Xiaomi 16 स्मार्टफोन को 7000mAh बैटरी के साथ लाया जाएगा। कंपनी अपने फ्लैगशिप फोन में बड़ा बैटरी पैक देगी। शाओमी और वनप्लस के अलावा और भी कंपनियां बड़े बैटरी वाले स्मार्टफोन लाने पर काम कर रही है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language