comscore

OnePlus Nord CE 4 की कीमत हुई लीक, 1 अप्रैल को लॉन्च होगा फोन

OnePlus Nord CE 4 फोन भारत में 1 अप्रैल को लॉन्च होगा। लॉन्च से पहले फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। कीमत के साथ यह भी सामने आया है कि यह फोन दो वेरिएंट में दस्तक देगा, जिसमें 8GB RAM व 256GB शामिल होंगे।

Published By: Manisha | Published: Mar 27, 2024, 09:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Nord CE 4 फोन की कीमत हुई लीक
  • 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च होगा वनप्लस फोन
  • फोन के फीचर्स भी हो चुके हैं लीक
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से चंद दिन पहले इस फोन की कीमत ऑनलाइन लीक हो गई है। सिर्फ कीमत ही नहीं हाल ही में फोन के फीचर्स भी ऑनलाइन सामने आ गए थे। लीक फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, फोन में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा, जो कि फोन को महज 29 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज करने की क्षमता रखता है। news और पढें: OnePlus Nord CE 5 आने से पहले गिर गई OnePlus Nord CE 4 की कीमत, सस्ते में खरीदने का गोल्डन चांस

टिप्सटर Abhishek Yadav ने लॉन्च से पहले OnePlus Nord CE 4 स्मार्टफोन की कीमत ऑनलाइन लीक कर दी है। लीक की मानें, तो फोन की शुरुआती कीमत 24,999 रुपये होगी, जिसमें फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया जाएगा। इसका एक 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल भी होगा, जिसे 26,999 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। फोन की यह लीक कीमत है। असल कीमत 1 अप्रैल को लॉन्च के वक्त साफ हो जाएगी। news और पढें: 55000mAh बैटरी, 8GB RAM, 50MP कैमरा और 100W SuperVOOC चार्जिंग वाले OnePlus Nord CE4 5G पर तगड़ी Deal, Amazon से पाएं Discount

OnePlus Nord CE 4 के फीचर्स

फोन के लीक फीचर्स की बात करें, तो OnePlus Nord CE 4 फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB LPDDR4x RAM और 8GB वर्चुअल रैम मिल सकती है।

फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के फोन में 50MP का Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा मिल सकता है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जाएगा। फोन की बैटरी 5500mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा।

फिलहाल फोन के यही फीचर्स ऑनलाइन सामने आए हैं। हालांकि, कंपनी इस फोन को 1 अप्रैल को भारत में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च के साथ फोन के सभी फीचर्स और कीमत ऑफिशियली सामने आ जाएंगे। यह कंपनी का मिड-रेंज फोन होगा।