
OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने इस फोन को “Larger Than Life” इवेंट के दौरान पेश किया है। इवेंट में फोन के साथ OnePlus Nord Buds 2 TWS भी लॉन्च हुए हैं। फोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो इसमें 120Hz डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर, 8GB तक RAM, 108MP कैमरा, 5000mAh की बैटरी और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है।
कंपनी ने OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन की शुरुआत कीमत 19,999 रुपये तय की है। यह दाम फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 21,999 रुपये है। फोन में दो कलर ऑप्शन Pastel Lime और Chromatic Grey पेश किए गए हैं। फोन की सेल 11 अप्रैल से शुरू होगी।
-6.72-इंच Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले
-120Hz रिफ्रेश रेट
-Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
-108MP कैमरा
-5000mAh बैटरी
-67W फास्ट चार्जिंग
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.72-इंच Full HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिलेगा। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 2 कॉन्फिग्रेशन दिए गए हैं। इसके एक वेरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जबकि दूसरा वेरिएंट 8GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। रैम को वर्चुअली 16GB तक और स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर और एक 2MP का मैक्रो कैमरा मौजूद है। फोन में 3X lossless जूम मिलता है।
सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है। यह फोन Android 13-बेस्ड OxygenOS 13 पर काम करता है। फोन में 200% Ultravolume mode दिया गया है, जो कि डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स के साथ शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language