
OnePlus ने Nord Series के दो स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च किए हैं। वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिए गए थे। OnePlus Nord 3 और Nord CE 3 5G के साथ-साथ कंपनी ने Nord Buds 2r ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भी भारत में उतारा है। वनप्लस के ये फोन चीनी बाजार में पहले ही पेश किए जा चुके हैं। इनमें 16GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज और प्रीमियम फीचर्स मिलते हैं।
वनप्लस के इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन FHD+ है और यह 120Hz अडैप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 9000 5G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 8GB/16GB RAM फीचर दिया गया है और इसमें 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में RAM-Vita फीचर मिलता है, जिसके जरिए फोन की RAM को वर्चुअली 16GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 80W USB Type C SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह फोन Android 13 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करता है। वनप्लस के इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ डुअल फ्लैश फीचर मिलेगा। फोन में 50MP का मेन कैमरा मिलता है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 2412 x 1080 पिक्सल है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें Qualcomm Snapdragon 782G प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 8GB/12GB RAM का सपोर्ट मिलेगा। फोन में 128GB/256GB UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन भी 5000mAh की बैटरी और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह Android 13 पर बेस्ड OxygenOS पर काम करेगा।
Nord CE 3 5G के बैक में भी ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलेगा, जो EIS और OIS को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16MP का कैमरा मिलेगा।
वनप्लस का यह ट्रू वायरलेय ईयरबड्स 12.4mm एक्स्ट्रा लॉर्ज ड्राइवर्स के साथ आता है। इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डुअल माइक और AI क्लियर कॉल एल्गोरिदम मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस ईयरबड्स में 38 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। यह IP55 वाटर और डस्ट प्रूफ है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और फास्ट पेयरिंग फीचर मिलता है। इसकी कीमत 2,199 रुपये है और इसे दो कलर ऑप्शन्स- डीप ग्रे और ट्रिपल ब्लू कलर में खरीद सकते हैं। इसके ग्रे वेरिएंट की सेल आज से शुरू हो गई है, जबकि ब्लू कलर वेरिएंट 15 जुलाई को उपलब्ध होगा।
OnePlus Nord 3 5G को दो वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 16GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 37,999 रुपये में आता है। इसे दो कलर ऑप्शन- Misty Green और Tempest Grey में खरीद सकेंगे। इस फोन की सेल 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी। सेल में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो चुनिदां बैंक के कार्ड से खरीदने पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
OnePlus Nord CE 3 5G को भी दो वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 28,999 रुपये में आता है। इसे भी दो कलर ऑप्शन- Aqua Surge और Grey Shimmer में खरीद सकेंगे। इस फोन की सेल अगस्त में आयोजित की जाएगी। सेल डेट के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language