
OnePlus Nord 3 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इसका संकेत हाल ही में सामने आई जानकारी से मिलता है। दरअसल, टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने जानकारी दी है कि कंपनी की इंडियन वेबसाइट पर OnePlus Nord 3 5G को स्पॉट किया है। इसके साथ ही Nord Buds 2R भी दस्तक दे सकता है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इस हैंडसेट की लॉन्चिंग डेट का खुलासा नहीं किया है।
OnePlus Nord 3 5G को लेकर पहले भी लीक्स सामने आ चुकी है, जिसमें बताया गया है कि मार्च महीने के दौरान चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus Ace 2V का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। हालांकि अब यह पूरी तरह से तो चीनी वर्जन नहीं होगा, लेकिन क्या-क्या बदलाव होंगे, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं। OnePlus Nord 3 5G को लेकर अब कई लीक्स सामने आ चुके हैं, आइए जानते हैं उनके बारे में।
OnePlus Nord 3 5G की कीमत को लेकर योगेस बरार पहले ही खुलासा कर चुके हैं कि वनप्लस के इस अपकमिंग हैंडसेट की कीमत 30-40 हजार रुपये के अंदर हो सकती है। हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
OnePlus के इस अपकमिंग हैंडसेट में 6.7 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है। 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया गया है। इस हैंडसेट में MediaTek Dimensity 9000 का प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही इसमें अधिकतम 12GB Ram और 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
OnePlus Nord 3 5G के संभावित कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसमें सेकेंडरी कैमरा 8मेगापिक्सल और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का हो सकता है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। यह हैंडसेट 5000mAh की बैटरी और 80W का चार्जर मिल सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Rohit Kumar
Select Language