Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 28, 2024, 12:05 PM (IST)
OnePlus ने हाल ही में OnePlus Ace 5 Series की लॉन्चिंग कंफर्म की है। इस लाइनअप के तहत OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro को ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। इस लाइनअप से जुड़ी तमाम लीक्स सामने आ चुकी हैं। इनसे फोन्स के संभावित फीचर्स की जानकारी मिली है। अब टिस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने कुछ रेंडर साझा किए हैं, जिसमें फोन की पहली झलक देखी जा सकती है। और पढें: OnePlus Ace 5 Series लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
टिप्स्टर द्वारा शेयर किए गए रेंडर को देखें, तो OnePlus Ace 5 पंच-होल सेल्फी कैमरा मिलेगा। इसके लेफ्ट साइड में अलर्ट स्लाइडर दिया गया है। रियर पैनल में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी है, जिसमें LED फ्लैश लाइट मौजूद है।
इसके बैक-पैनल में Crystal Shield ग्लास लगा है। इसकी बॉडी मेटल की बनी है। यह स्काई ब्लू कलर वेरिएंट में आएगा, जिस पर यूनीक पोट्री डिजाइन बना होगा। इसके अलावा, लीक रेंडर से अपकमिंग फोन से जुड़ी कोई जानकारी नहीं मिली है।
अब तक आई लीक्स के अनुसार, अपकमिंग OnePlus Ace 5 में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबकि हाई-एंड मॉडल Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिप मिलेगी। दोनों डिवाइस में 1.5K रेजलूशन वाला OLED फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा।
घंटो वर्किंग के लिए OnePlus Ace 5 और Ace 5 Pro में 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी दी जाएगी। दोनों में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलेंगे। वहीं, ये फोन्स Android 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। इन लाइनअप की शुरुआती कीमत प्रीमियम रेंज में होगी।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो Ace 5 को भारत में OnePlus 13r के नाम से पेश किया जाएगा। इसमें ग्लोबल वेरिएंट वाले फीचर्स मिल सकते हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से अभी तक वनप्लस 13 की इंडिया लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया गया है।