comscore

OnePlus Ace 3V अगले हफ्ते होगा लॉन्च, मिलेगा ये दमदार प्रोसेसर

OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है। यह भी बता दिया है कि फोन कब लॉन्च होगा। साथ ही, इसके खास फीचर्स जैसे चिपसेट का खुलासा भी लॉन्च से पहले ही कर दिया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 14, 2024, 11:33 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा।
  • फोन को ग्लोबली OnePlus Nord 4 के नाम से लाया जाएगा।
  • स्मार्टफोन के खास फीचर्स लॉन्च से पहले कन्फर्म हो गए हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus Ace 3V की लॉन्चिंग को पिछले काफी समय से टीज किया जा रहा है। कंपनी ने पहले ही फोन के फ्रंट का डिजाइन रिवील कर दिया है। अब वनप्लस ने लेटेस्ट पोस्टर में इसकी लॉन्चिंग डिटेल दी है। साथ ही, फोन में मिलने वाला चिपसेट भी कन्फर्म कर दिया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन के कई फीचर्स का खुलासा लॉन्चिंग से पहले हो चुका है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसकी सटीक लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। आइये, इसके बारे में डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।

OnePlus Ace 3V Lauch

नए पोस्टर से कंपनी ने खुलासा कर दिया है कि इस स्मार्टफोन को अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, अभी कंपनी ने लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है।

OnePlus Ace 3V Design

हालिया पोस्ट में सामने आए पोस्टर से पता चला है कि फोन को फ्लैट डिस्प्ले और स्लिम बेजल्स के साथ लाया जा रहा है। साथ ही, फोटो में फोन के लेफ्ट साइड अलर्ट स्लाइड भी देखने को मिल रहा है। फोन फ्लैट फ्रैम के साथ आएगा, जो प्लास्टिक से बना होगा।

पोस्टर में फोन का violet कलर वेरिएंट दिया गया है, जो हाल में लॉन्च हुए OnePlus Ace 3 / 12R के Electric Violet edition की याद दिला रहा है। फोन के बैक साइड में रिफ्रेश डिजाइन वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।

फोन में मिलेगा यह चिपसेट

कंपनी की ओर से जारी किए गए पोस्टर से पता चल रहा है कि OnePlus Ace 3V को Snapdragon 7+ Gen 3 चिपसेट के साथ लाया जाएगा। यह चिपसेट चीन में 18 मार्च को लॉन्च होने वाली है। इसका मतलब है कि इस चिपेसट के साथ आने वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा।

फीचर्स की बात करें तो OnePlus Ace 3V स्मार्टफोन में 1.5k रेजलूशन वाला OLED डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा। इसके अलावा, फोन 16GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसमें 100W चार्जिंग वाली 5,500mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा और 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस फोन को ग्लोबली OnePlus Nord 4 के नाम से लाया जाएगा, जिसे जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।