
स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus ने ऐस सीरीज का नया डिवाइस OnePlus Ace 2V चीन में लॉन्च कर दिया है। इस डिवाइस की बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है और इसके साइड में अलर्ट स्लाइडर लगा है। मुख्य फीचर की बात करें, तो स्मार्टफोन में OLED स्क्रीन और MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा हैंडसेट में तीन कैमरे के साथ 5000mAh की जंबो बैटरी मिलती है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने OnePlus Ace 2 को चीनी बाजार में उतारा था।
वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का OLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 2772 × 1240 पिक्सल, कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 20,00,000:1 और पीक ब्राइटनेस 1450 निट्स है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, स्क्रीन की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass 5 लगा है।
पावर के लिए नए मोबाइल फोन में MediaTek Dimensity 9000 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ Mali G710 GPU दिया गया है। इसकी क्लॉक स्पीड 3.05GHz है। इसमें 16GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह फोन Android 13 बेस्ड ColorOS 13 पर काम करता है।
Ace 2V स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 64MP मेन लेंस है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करता है। इसके अलावा, सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।
OnePlus Ace 2V में 5000mAh की तगड़ी बैटरी मौजूद है, जो 80W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम, Glonass, Galileo, वाई-फाई, ब्लूटूथ और NFC दिया गया है।
वनप्लस ने इस स्मार्टफोन को 12GB + 256GB, 16GB + 256GB और 16GB + 512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है, जिनकी कीमतें क्रमश: 2299 चीनी युआन (करीब 27,120 रुपये), 2499 चीनी युआन (करीब 29,500 रुपये) और 2799 चीनी युआन (करीब 33,020 रुपये) है।
कंपनी ने अभी तक OnePlus Ace 2V की इंडिया या ग्लोबल लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। मगर, हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फोन को भारत समेत अन्य देशों में OnePlus Nord 3 के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language