Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 11, 2025, 05:51 PM (IST)
OnePlus 15R Ace Edition
OnePlus ने घोषणा की है कि उसका नया स्मार्टफोन OnePlus 15R Ace Edition भारत में 17 दिसंबर 2025 को लॉन्च होगा। इस मॉडल के साथ ही कंपनी भारत में पहले से उपलब्ध OnePlus 15R और OnePlus Pad Go 2 भी पेश करेगी। खास बात यह है कि Ace Edition में नया Electric Violet कलर पेश किया जाएगा, जो पहले से मौजूद Charcoal Black और Mint Green के साथ तीसरा ऑप्शन बनेगा। OnePlus का कहना है कि इस नए कलर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव होंगे, लेकिन फोन की बाकी सभी स्पेसिफिकेशन पुराने 15R मॉडल जैसी ही रहेंगी।
OnePlus 15R Ace Edition भारत में Amazon और OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से खरीदी जा सकेगी। फोन का बैक पैनल फाइबरग्लास का होगा और इसमें ‘Ace’ का विशेष कोटिंग डिजाइन किया गया है। यह नया Electric Violet रंग चीन में हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus Ace 6T के समान है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह स्मार्टफोन मूल रूप से वही 15R है जिसे केवल नए कलर और डिजाइन के साथ पेश किया जा रहा है।
फोन की स्क्रीन और कैमरा फीचर्स भी काफी दमदार हैं। OnePlus 15R Ace Edition में 1.5K AMOLED डिस्प्ले है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 450PPI पिक्सल डेंसिटी के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि फोन की ब्राइटनेस रेंज 2 निट्स से लेकर 1800 निट्स तक होगी। इसके अलावा फोन में DetailMax Engine, Ultra Clear Mode, Clear Burst और Clear Night Engine जैसी कम्प्यूटेशनल फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी मौजूद होगी, जो कम रोशनी में भी शानदार फोटो लेने में मदद करेगी।
इंटर्नल स्पेसिफिकेशन की बात करें तो OnePlus 15R Ace Edition में नया Snapdragon 8 Gen 5 प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है, जिसे OnePlus और Qualcomm ने मिलकर डिजाइन किया है। फोन में G2 Wi-Fi चिप और Touch Response चिप भी लगी है, यानी यह फोन सिर्फ डिजाइन में ही नहीं बल्कि टेक्नोलॉजी में भी काफी एडवांस्ड है। 17 दिसंबर को लॉन्च के बाद फोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में और जानकारी सामने आएगी।