
OnePlus 15 स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले ही लीक हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बार कंपनी OnePlus 13 के बाद OnePlus 14 को छोड़कर सीधा OnePlus 15 लाने के विचार में है। यह OnePlus Nord 4 को स्किप करके OnePlus 5 Series करने जैसा ही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि 4 नंबर को कई एशियाई देशों में अशुभ माना जाता है। इस कारण कंपनी इसको छोड़कर आगे बढ़ रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट में OnePlus 15 के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। आइये, जानते हैं।
Weibo पोस्ट के अनुसार, लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station (DCS) ने OnePlus 15 के खास स्पेसिफिकेशन रिवील कर दिए हैं। फोन में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। रिपोर्ट की मानें तो फोन का प्रोटोटाइप SM8850 चिप के साथ बन रहा है, जो कि Snapdragon 8 Elite 2 हो सकती है।
फोन के बोहतरीन डिजाइन के साथ लाया जाएगा। इसमें फ्लैट और बड़े साइज का डिस्प्ले देखने को मिलेगा। साथ ही, फोन पतले बेजेल्स के साथ आएगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में कंपनी बड़ा बैटरी पैक दे सकती है। इसमें 7000mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। कंपनी OnePlus 15 को 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश कर सकती है। बड़ी बैटरी होने के बाद भी कंपनी फोन को हल्का और पतला रखने की कोशिश में है।
DCS ने बताया कि फोन में हैप्टिक्स के लिए 0916 वेरिएशन मोटर दी जाएगी। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए कंपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को IP68/IP69 रेटिंग के साथ उतारेगी। इसके अलावा, इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO डिस्प्ले दिया जाएगा। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k है। फोटोग्राफी के लिए OnePlus 15 स्मार्टफोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा।
लॉन्चिंग की बात करें तो अभी कंपनी से स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि हैंडसेट को जनवरी, 2026 में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language