21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 13 सबसे पावरफुल प्रोसेसर से होगा लैस, इस महीने देगा दस्तक!

OnePlus 13 लॉन्चिंग जोन में बना हुआ है। इस डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट आई है, जिससे अपकमिंग मोबाइल फोन के प्रोसेसर का पता चला है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 08, 2024, 07:35 PM IST

OnePlus 13 launch date confirmed

OnePlus 13 कंपनी का अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। यह डिवाइस अपनी लॉन्चिंग को लेकर पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे जुड़ी तमाम लीक्स व रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे फोन के एक्सपेक्टेड फीचर्स, लॉन्चिंग और कीमत का पता चला है। अब इस हैंडसेट के प्रोसेसर की जानकारी मिली है। हालांकि, वनप्लस ने अभी तक आधिकारिक तौर पर इस फोन से संबंधित कोई डिटेल साझा नहीं की है।

मिलेगी सबसे पावरफुल चिप

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चिप मेकर क्वालकॉम (Qualcomm) ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक टीजर शेयर किया है। इसमें गोल आकार वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ एक फोन को देखा जा सकता है। इससे संकेत मिल रहा है कि कंपनी की नई पावरफुल चिप OnePlus के नेक्स्ट-जेन स्मार्टफोन के साथ आएगी। यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen Elite हो सकता है, मगर अभी तक चिपसेट या फिर डिवाइस का नाम रिवील नहीं किया गया है।

एडवांस डिस्प्ले से होगा लैस

वनप्लस ने हाल ही में कंफर्म किया था कि ब्रांड का अपकमिंग फोन BOE यानी सेकेंड-जेन Oriental स्क्रीन के साथ आएगा। इससे यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके अलावा, डिवाइस के बैक पैनल में मैग्नेटिक वायरलेस चार्जिंग भी मिलेगी।

मिल सकते हैं ये फीचर्स

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो वनप्लस 13 में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला कर्व्ड डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में 24GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का कैमरा दिया जा सकता है।

अब बैटरी पर आएं, तो वनप्लस 13 में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जाने की उम्मीद है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5जी, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, एनएफसी और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिल सकते हैं।

TRENDING NOW

कब लेगा मार्केट में एंट्री

हाल ही में आई लीक्स व रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि OnePlus 13 का स्टार्टिंग प्राइस 50 से 55 हजार के बीच होगी। इस मोबाइल फोन को अक्टूबर के अंत या फिर नवंबर की शुरुआत में ग्लोबली पेश किया जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language