21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

लॉन्च से पहले OnePlus 13 का अहम फीचर आया सामने, जानिए यहां

OnePlus 13 से जुड़ी लीक्स व रिपोर्ट्स अब आना शुरू हो गई हैं। इस कड़ी में एक रिपोर्ट आई है। इससे फोन की चार्जिंग से संबंधित जानकारी मिली है। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 07, 2024, 10:06 AM IST

OnePlus 12R (3)

OnePlus 13 को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच अपकमिंग स्मार्टफोन को हाल ही में चाइना हेड Louis Lee द्वारा टीज किया गया। अब इससे जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे फोन की चार्जिंग डिटेल मिली है। इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स आई थी। इनसे मोबाइल फोन के अपकमिंग स्पेसिफिकेशन्स व लॉन्चिंग डिटेल से जुड़ी जानकारी मिली।

चार्जिंग डिटेल

गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की सोशल मीडिया साइट पर एक यूजर ने अपकमिंग OnePlus 13 के बैम्बू केस से जुड़ा सवाल पूछा, तो Liu ने साफ कर दिया कि इस तरह के कवर नहीं आएंगे। इसकी बजाय वुड ग्रेन्स केस आएंगे, जो मैग्नेटिक सक्शन फंक्शन से लैस होंगे। इससे संकेत मिल रहा है कि डिवाइस Magnetic Wireless Charging सपोर्ट करेगा। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि यह फीचर एप्पल (Apple) के MagSafe की तरह काम करेगा। इससे यूजर्स का एक्सपीरियंस बेहतर होगा।

अन्य फीचर्स

सामने आई लीक्स व रिपोर्ट्स की मानें, तो वनप्लस 13 कर्व्ड 2के एलटीपीओ डिस्प्ले के साथ आएगा। फास्ट प्रोसेसिंग के लिए मोबाइल फोन में 12GB तक रैम, 512GB स्टोरेज के साथ क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 4 फ्लैगशिप प्रोसेसर दिया जाएगा।

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए OnePlus के अपकमिंग फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिए जाने की संभावना है। फोन में 6000mAh की तगड़ी बैटरी मिल सकती है, जो 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। फोन में डुअल सिम स्लॉट, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए जाएंगे।

TRENDING NOW

कब तक देगा बाजार में दस्तक

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस ने अभी तक OnePlus 13 की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स व रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस डिवाइस को अक्टूबर के अंत में सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद फोन को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इसकी शुरुआती कीमत 50 से 60 हजार के बीच रखे जाने की उम्मीद है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language