
OnePlus 13 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। यह फोन OnePlus 12 का अपग्रेडेड वर्जन है। इस स्मार्टफोन को तीन शानदार कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है, जो दिखने में काफी सुंदर लगते हैं। इनमें सिल्क ग्लास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसके लेफ्ट साइड में थ्री-स्टेज अलर्ट स्लाइडर लगा है। बेहतर गेमिंग के लिए 4डी वाइब्रेशन का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा, नए मोबाइल फोन में Snapdragon 8 Elite, 24GB रैम के साथ-साथ 6000mAh की तगड़ी बैटरी, 50MP का कैमरा और एलटीपीओ डिस्प्ले मिलता है।
वनप्लस 13 Android 15 बेस्ड ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का 2के प्लस एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है। इसको डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिला है। इसकी स्क्रीन को प्रोटेक्ट करने के लिए Crystal Shield super ceramic ग्लास भी लगाया गया है।
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए OnePlus 13 में Snapdragon 8 Elite ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 24GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में Hasselblad द्वारा तैयार किया गया 50MP का Sony LYT-808 सेंसर, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जबकि सेल्फी क्लिक करने के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।
यूजर्स के निजी डेटा को सुरक्षित रखने के लिए वनप्लस 13 में फेस अनलॉक और अल्ट्रा सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसको IP69 की रेटिंग भी मिली है। इसका मतलब है कि यह पूरी तरह से डस्ट और वॉटर प्रूफ है।
वनप्लस के नए स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी लगी है। इसको 100w फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। इसमें 4 माइक्रोफोन और स्टीरियो स्पीकर भी है। इसके अलावा, फोन में 5जी, 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ, GLONASS, एनएफसी, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।
Author Name | Ajay Verma
Select Language