comscore

OnePlus 13 की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन लेगा ग्लोबल बाजार में एंट्री

OnePlus 13 की लॉन्च डेट की घोषणा हो गई है। इस स्मार्टफोन को इस महीने ग्लोबल बाजार में उतारा जाएगा। इसमें दमदार प्रोसेसर से लेकर पावरफुल बैटरी तक देखने को मिल सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 21, 2024, 09:58 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 13 की लॉन्च डेट अनाउंस हो गई है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को इस महीने के अंत में वनप्लस 12 (OnePlus 12) के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर पेश किया जाएगा। अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स की मानें, तो अपकमिंग स्मार्टफोन में क्वालकॉम (Qualcomm) का सबसे पावरफुल प्रोसेसर दिया जाएगा। इस हैंडसेट में Hasselblad द्वारा तैयार किया गया कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा, स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली पावरफुल बैटरी भी दी जाएगी। news और पढें: 6000mAh बैटरी, 24GB RAM और 50MP कैमरा वाले OnePlus 13 पर सीधे 5000 का Discount, फटाफट उठाएं ऑफर का फायदा

OnePlus 13 Launch Date

स्मार्टफोन ब्रांड वनप्लस के मुताबिक, OnePlus 13 को 31 अक्टूबर को सबसे पहले चीन में उतारा जाएगा। उम्मीद है कि इसके बाद इस डिवाइस को भारत समेत अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा। इसके टीजर से पता चला है कि फोन तीन कलर ऑप्शन Obsidian Black, Blue Moment और White Dew में उपलब्ध होगा। news और पढें: 24GB RAM, 1TB स्टोरेज और 6000mAh बैटरी वाले OnePlus 13 की कीमत 5000 रुपये हुई कम, Amazon लाया सुनहरी डील

ऐसे हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन

वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन दुनिया की पहली सेकेंड-जेन 2K BOE X2 कर्व्ड स्क्रीन के साथ आएगा। इससे यूजर्स को बेहतर व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। पावर के लिए फोन में Snapdragon 8 Elite (8 Gen 4) चिप दी जा सकती है।

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए वनप्लस 13 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें पहला 50MP का LYT808 सेंसर, दूसरा 50MP JN5 और तीसरा LYT600 3X पेरिस्कोप सेंसर मौजूद होगा।

बैटरी और अन्य डिटेल

वनप्लस 13 में 6000mAh की जंबो बैटरी दी जाने की संभावना है। इसको 100W वायर फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। इसको IP68/IP69 की रेटिंग मिल सकती है। इसके अलावा, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया जाएगा।

कितनी होगी कीमत

हालियां लीक्स और रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वनप्लस 13 (OnePlus 13) यदि भारत आता है, तो इसकी कीमत 70 से 80 हजार के बीच हो सकती है। इसका मुकाबला Samsung, Vivo और Google जैसे ब्रांड के फोन्स से होगा।