
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 21, 2024, 12:32 PM (IST)
OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होंगे। लॉन्च से पहले कंपनी ने इन स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इसके अलावा, इस फोन के फीचर्स व कीमत से भी जुड़ी काफी सारी डिटेल्स ऑनलाइन सामने आ चुकी हैं। फीचर्स की बात करें, तो वनप्लस 12 फोन 6.82-इंच QHD+ 2K OLED LTPO डिस्प्ले के साथ आ सकता है। वहीं, वनप्लस 12आर फोन 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। वनप्लस 12 में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल सकता है, वहीं यह Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: 5400mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला OnePlus 12 हुआ 14000 रुपये सस्ता, खरीदने का सही समय
जैसे कि हमने बताया OnePlus 12 और OnePlus 12R स्मार्टफोन भारत में 23 जनवरी को लॉन्च होंगे। यह लॉन्च इवेंट भारतीय समयानुसार 7.30 बजे शुरू होगा, जिसे कंपनी के ऑफिशियल YouTube व सोशल मीडिया चैनल्स के जरिए लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। और पढें: 16GB रैम और 5,400mAh बैटरी वाले OnePlus 12 पर 6000 का फ्लैट Discount, डील लपकने का सुनहरा चांस अभी
लीक कीमत की बात करें, तो वनप्लस 12 स्मार्टफोन के 12GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 69,999 रुपये हो सकती है। वहीं, OnePlus 12R की बात करें, तो इस फोन की शुरुआती कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है।
वनप्लस 12 फोन में 6.82 इंच का QHD+ 2K OLED LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 16GB तक RAM दिया जाएगा। वहीं, स्टोरेज 512GB तक की होगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP Sony LYT-808 प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 48MP का Sony IMX581 का अल्ट्रा वाइड लेंस और 64MP का पेरिस्कोप सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,400mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
वनप्लस 12आर फोन की बात करें, तो इस फोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB तक RAM दिया जाएगा। वहीं, स्टोरेज 256GB तक की होगी।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ OIS सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का पेरिस्कोप सेंसर शामिल होगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। फोन की बैटरी 5,500mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।