
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
OnePlus 12 कंपनी का नेक्स्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। OnePlus Nord 3 और OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन के लॉन्च के बाद अब कंपनी इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है। पिछले ही दिनों इस फोन की लॉन्च टाइमलाइन सामने आई थी, वहीं अब इसके कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन से जुड़ी जानकारी सामने आई है। लीक की मानें, तो वनप्लस 12 फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस हो सकता है। इसके अलावा, फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसकी बैटरी 5,400mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
टिप्सटर Yogesh Brar ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए OnePlus 12 स्मार्टफोन के फीचर्स लीक किए हैं। टिप्सटर के मुताबिक, वनप्लस 12 स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 50MP का सेकेंडरी कैमरा और 64MP का तीसरा कैमरा मिल सकता है।
OnePlus 12 key upgrades
– Better cameras (50+50+64MP)
– Bigger battery (5,400mAh)
– IP rating
– Premium build
– Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
– 100W fast wired, 50W wireless chargingOnePlus 12 is the upgrade that should have been launched 2 years back..
— Yogesh Brar (@heyitsyogesh) August 21, 2023
इसके अलावा, टिप्सटर ने जानकारी दी है कि फोन में प्रीमियम बिल्ड मिलेगी। इसके साथ फोन की बैटरी 5,400mAh की होगी, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। इतना ही नहीं इस वनप्लस स्मार्टफोन में 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलने की उम्मीद है।
जैसे कि हमने बताया कुछ समय पहले वनप्लस 12 स्मार्टफोन की लॉन्च टाइमलाइन ऑनलाइन लीक हुई थी। लीक की मानें, तो वनप्लस 12 फोन चीनी मार्केट में दिसंबर 2023 को लॉन्च किया जाएगा। ग्लोबल लॉन्च की बात करें, तो यह फरवरी में आयोजित किया जा सकता है।
लॉन्च टाइमलाइन से पहले फोन के कुछ रेंडर्स लीक हो चुके हैं। इन रेंडर्स में वनप्लस 12 का डिजाइन पिछले मॉडल के समान ही देखने को मिला है। फोन के बैक पर ग्लॉसी पैनल देखा जा सकता है। वहीं, डिस्प्ले के चारों ओर पतले बेजल्स दिए गए हैं। रियर कैमरा सेटअप की बात करें, तो यह सर्कुलर मॉड्यूल में मौजूद हैं। इस मॉड्यूल में तीन कैमरा सेंसर देखे गए हैं, जिसके साथ LED फ्लैश मौजूद है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language