comscore

Oneplus 12 फोन 24GB RAM के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

OnePlus 12 फोन लॉन्च हो गया है। इस फोन में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और 50MP कैमरा दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Dec 05, 2023, 03:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus 12 चीन में लॉन्च हो गया है
  • फोन में 24GB तक RAM दिया गया है
  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 12 स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। यह फोन OnePlus 11 5G का अपग्रेड वर्जन है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो वनप्लस का यह फोन 2K डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5400mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन की डिटेल्स। news और पढें: 5400mAh बैटरी और 64MP कैमरे वाला OnePlus 12 हुआ 14000 रुपये सस्ता, खरीदने का सही समय

OnePlus 12 Specifications

-6.82 इंच का Quad HD+ कर्व्ड डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
-12GB / 16GB / 24GB LPDDR5X RAM
-256GB / 512GB / 1TB (UFS 4.0) स्टोरेज
-50MP का Sony LYT प्राइमरी कैमरा
-32MP सेल्फी कैमरा
-5400mAh बैटरी news और पढें: 16GB रैम और 5,400mAh बैटरी वाले OnePlus 12 पर 6000 का फ्लैट Discount, डील लपकने का सुनहरा चांस अभी

डिस्प्ले और प्रोसेसर

कंपनी ने OnePlus 12 फोन में 6.82 इंच का Quad HD+ कर्व्ड डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले में 4500 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलेगी। इसके अलावा, वनप्लस का यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 12GB / 16GB / 24GB LPDDR5X RAM और 256GB / 512GB / 1TB (UFS 4.0) स्टोरेज मिलती है। फोन Android 14-बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है।

कैमरा और बैटरी

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का Sony LYT प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 48MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 64MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है, जिसके साथ 3X ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5400mAh की है, जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

OnePlus 12 Price

कंपनी ने OnePlus 12 फोन को चीन में लॉन्च किया है। फोन के 12GB + 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 4299 yuan (लगभग 50,650 रुपये) है। इसका एक 16GB + 512GB मॉडल भी है, जिसकी कीमत 4799 yuan (लगभग 56,465 रुपये) है। 16GB + 1TB की कीमत 5299 yuan (लगभग 62,440 रुपये) है। 24GB + 1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5799 yuan (लगभग 68,335 रुपये) है।