
OnePlus 12 पिछले काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। कंपनी का नेक्स्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन को दिसंबर में ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, पहले यह चीन में पेश किया जाएगा। इसके बाद फोन अगले साल यानी 2024 की शुरुआत में भारत समेत ग्लोबल मार्केट में एंट्री करेगा। लोकप्रिय टिप्स्टर ने फोन की लॉन्चिंग डिटेल के साथ-साथ कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी के लिए नीचे पढ़ें।
Indiatoday की लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, टिप्स्टर ने अपने Weibo अकाउंट से बताया है कि कंपनी अपकमिंग 5G स्मार्टफोन को चीन में इस साल के अंत में पेश किया जाएगा। इससे पहले टिप्स्टर Yogesh Brar ने भी वनप्लस के अपकमिंग फ्लगैशिप फोन को साल के अंत में लॉन्च किए जाने की बात कही थी।
इसे OnePlus 11 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है, जिसे भारत में इस साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। हालांकि, उम्मीद है कि कंपनी OnePlus 12 को थोड़ा पहले पेश कर सकती है। फिलहाल, कंपनी ने इस संबंध में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।
लीक्स के अनुसार, OnePlus 12 में Qualcomm का नया Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस नए चिपसेट को भी साल के अंत में पेश किया जा सकता है। इसका मतलब है कि इसके बाद ही फोन को इस नए चिप के साथ लॉन्च कर दिया जाएगा।
Yogesh Brar ने दावा किया है कि फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। बैक साइड में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 64MP का पेरीस्टोप लेंस मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। यह 100W फास्ट चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगी। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो फोन में 6.7 इंच का QHD डिस्प्ले मिल सकता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
लॉन्च से पहले ही कीमत का खुलासा भी हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार फोन को भारत में 60 हजार रुपये से कम में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि OnePlus 11 को भारत में 56,999 रुपये के साथ पेश किया जाएगा।
इसके अलावा, अभी फोन के फीचर्स के बारे में इतनी ही जानकारी है। कंपनी आगे आने वाले समय में फोन की लॉन्चिंग और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी शेयर कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language