06 Sep, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 11R की भारतीय कीमत का खुलासा, दमदार फीचर्स से पैक होगा ये 5G Phone

OnePlus 11R की भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है। इस स्मार्टफोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा और इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 512GB की स्टोरेज मिलेगी।

Published By: Avanish Upadhyay

Published: Jan 20, 2023, 03:51 PM IST

Oneplus 11 R
सांकेतिक फोटो।

Story Highlights

  • OnePlus 11R की भारत में संभावित कीमत 35-40 हजार रुपये हो सकती है।
  • वनप्लस के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा।
  • यह स्मार्टफोन एक किफायती स्मार्टफोन हो सकता है।

OnePlus 7 फरवरी को एक लॉन्च इवेंट का आयोजन करने जा रहा है, जिसमें वह Oneplus 11 सीरीज के मॉडल्स से पर्दा उठाएगी। इस दौरान Oneplus 11R भी लॉन्च हो सकता है, लेकिन उसकी लॉन्चिंग से पहले कीमत का खुलासा हो गया है। कई रिपोर्ट्स में दावा किया है कि यह अपकमिंग मॉडल OnePlus Ace 2 का ही अवतार होगा। इस मॉडल्स को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं, जिसमें कैमरा से लेकर स्पेसिफिकेशन तक का खुलासा किया गया है।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कंपनी OnePlus 11R को इस साल के दूसरे क्वार्टर में पेश किया जा सकता है। अब तक कंपनी ने इस मॉडल्स की लॉन्चिंग की जानकारी नहीं दी गई है, जबकि Oneplus 11 की लॉन्चिंग डेट का ऐलान हो चुका है। Oneplus 11R की कीमत का खुलासा हो गया है इसकी 35 से 40 हजार रुपये हो सकती है, जिसमें 8GB/128GB वेरिएंट मिलेगा। वहीं 16GB/512GB मॉडल की कीमत 40,000 रुपये से लेकर 45000 तक हो सकती है।

OnePlus 11R के संभावित स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11R को लेकर टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। इस फोन में 120Hz AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा और इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 512GB की स्टोरेज मिलेगी। इसमें 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।

OnePlus 11R का संभावित कैमरा सेटअप

इस स्मार्टफोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का कैमरा दिया जा सकता है। इसमें 12MP का सेकेंडरी लेंस मिलेगा। तीसरा कैमरा 2MP का कैमरा भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है।

TRENDING NOW

OnePlus 11R संभावित बैटरी

चीन की सर्टिफिकेशन साइट 3C certification की लिस्टिंग से पता चलता है कि इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 100W rapid चार्जिंग के साथ आता है। इसमें IR Blaster, अलर्ट स्लाइडर और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Avanish Upadhyay

Select Language