
OnePlus 11 5G को अगले महीने 7 फरवरी को ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन के साथ वनप्लस अपने एक और स्मार्टफोन OnePlus 11R को भी लॉन्च करेगा। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus 10R या OnePlus ACE का अपग्रेड मॉडल होगा। वनप्लस ने इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर और RAM की जानकारी आधिकारिक तौर पर कंफर्म की है। इसके अलावा फोन का HD इमेज भी लीक हुआ है, जिसमें इसके डिजाइन की झलक मिलती है।
चीनी कंपनी ने OnePlus 10R को पिछले साल MediaTek Dimensity 8100 MAX SoC के साथ लॉन्च किया था। इस साल कंपनी OnePlus 11R को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च करेगी। कंपनी ने इस प्रोसेसर का इस्तेमाल OnePlus 10T में किया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन 16GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है। साथ ही, इसमें 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है।
OnePlus 11R 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.70 इंच का FHD+ Curved AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz तक रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। कंपनी द्वारा कंफर्म की गई डिटेल के मुताबिक, इसमें Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर मिल सकता है। इसमें 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिल सकता है।
So fast that you might need a seatbelt while using it. Get ready to live life in fast lane with the all-new #OnePlus11R 5G.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) January 30, 2023
वनप्लस का यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिल सकता है।
इस फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड Oxygen OS के साथ आ सकता है। इस स्मार्टफोन को कंपनी OnePlus 11 के साथ लॉन्च करेगी, जिसे कंपनी ने घरेलू बाजार में जनवरी की शुरुआत में लॉन्च की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language