
OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने अपने Cloud 11 लॉन्च इवेंट के दौरान OnePlus 11 5G के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन का खासतौर पर भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह फोन 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और उपलब्धता से जुड़ी सभी जानकारी।
कंपनी ने OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट का है। इसका एक 16GB + 256GB वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 44,999 रुपये है। फोन की सेल भारत मे 28 फरवरी से शुरू होगी, जबकि प्री-बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी। इस फोन को Sonic Black और Galactic Silver कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
-120Hz SuperFluid डिस्प्ले
-Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर
-16GB तक RAM
-256GB तक स्टोरेज
-ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
-5000mAh बैटरी
-100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग
OnePlus 11R 5G फोन में 6.74 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz SuperFluid रिफ्रेश रेट मिलता है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
फोटोग्राफी के लिए वनप्लस के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा सेटअप में 50MP Sony IMX890 का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 100W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कंपनी का दावा है कि इस स्पीड के साथ फोन 25 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language