04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

OnePlus 11 के इंडियन प्राइस का हुआ खुलासा, OnePlus Keyboard भी होगा लॉन्च

OnePlus 11 India Price: वनप्लस 11 की भारतीय कीमत का खुलासा हो गया है। इसके अलावा OnePlus keyboard और OnePlus Buds Pro 2 की कीमत की भी जानकारी सामने आ गई है।

Published By: Rohit Kumar

Published: Jan 23, 2023, 08:42 PM IST

OnePlus 11

Story Highlights

  • OnePlus 11 का शुरुआती वेरिएंट 12GB Ram के साथ आएगा।
  • वनप्लस 11 के टॉप- एंड फोन में 16GB Ram दी जाएगी।
  • OnePlus Buds Pro 2 और कीबोर्ड भी लॉन्च किए जाएंगे।

OnePlus भारतीय बाजार समेत 7 फरवरी को ग्लोबल मार्केट में भी अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। इस Upcoming Smartphone का नाम OnePlus 11 होगा। ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले ही इस मोबाइल की कीमत का खुलासा हो गया है। इस इवेंट कार्यक्रम में स्मार्टफोन के अलावा Buds Pro 2 और OnePlus Keyboard भी लॉन्च होगा। वनप्लस का यह साल 2023 का पहला लॉन्च इवेंट है।

OnePlus 11 की लॉन्चिंग से करीब 2 सप्ताह पहले इस Latest Mobile की कीमत का खुलासा हो गया है। प्राइसबाबा की रिपोर्ट में OnePlus 11, OnePlus Buds Pro 2 और OnePlus Keyboard की कीमत का खुलासा हो गया है। बताते चलें कि यह स्मार्टफोन तीन वेरिएंट में दस्तक दे सकता है।

OnePlus 11, Buds Pro 2 और OnePlus Keyboard की कीमत

रिपोर्ट के मुताबिक, OnePlus 11 तीन वेरिएंट में ल़न्च होगा, जिसका बेस वेरिएंट 12GB रैम के साथ आएगा और इसकी कीमत 54999 रुपये बताई गई है। वहीं, 16GB रैम+256GB वेरिएंट की कीमत 59999 रुपये होगी और टॉप एंड वेरिएंट 16GB+512GB स्टोरेज का होगा और उसकी कीमत 66,999 रुपये होगी। बताते चलें कि इससे पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया था कि वनप्लस 11 का शुरुआती वेरिएंट 8GB Ram के साथ आएगा।

पुरानी रिपोर्ट पर गौर करें तो वनप्लस का यह फोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट्स वाला AMOLED पैनल इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 512GB की स्टोरेज मिलेगी।

OnePlus Buds Pro 2 की कीमत

OnePlus Buds Pro 2 को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं और इसकी कीमत भारत में 11,999 रुपये होगी। गूगल ने हाल ही में कंफर्म किया है कि वह पहली बार गूगल के सिग्नेचर spatial audio फीचर को सपोर्ट करेगा।

TRENDING NOW

OnePlus keyboard की कीमत

वनप्लस ने संकेत दिए हैं कि वह पहली बार कीबोर्ड को भी लॉन्च करेगी और इसकी कीमत 9,999 रुपये होगी। कीबोर्ड का भी माइक्रोसाइट तैयार किया गया है। इसमें क्या-क्या नए फीचर्स होंगे, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language