Published By: Harshit Harsh | Published: Mar 23, 2023, 09:41 AM (IST)
OnePlus 11 Series को फरवरी में भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज में दो फोन OnePlus 11 और OnePlus 11R फोन आते हैं। वनप्लस अब इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल OnePlus 11 के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करने वाला है। ग्लोबल मार्केट में यह फोन दो कलर ऑप्शन- इटर्नल ग्रीन और टाइटैनिक ब्लैक में आता है। इस फोन के स्पेशल एडिशन में स्पेस से इंस्पायर्ड कलर मिलेगा। वनप्लस 11 के इस एडिशन के स्पेशल एडिशन के टीजर में ज्यूपिटर को देखा गया है। इसका कलर भी ज्यूपिटर से इंस्पायर्ड लगता है। आइए, जानते हैं इस स्पेशल एडिशन के बारे में… और पढें: 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus फोन पर 3 हजार की छूट, हाथ से न जाने दें धमाल ऑफर
OnePlus China के प्रेसिडेंट Li Jie ने इस स्पेशल एडिशन की तस्वीर शेयर की है। इसमें ज्यूपिटर प्लेनेट की तस्वीर देखी जा सकती है। अपने पोस्ट में ली जी ने कहा कि यह स्पेशल एडिशन क्राफ्टमेनशिप का एक बेहतरीन उदाहरण होगा, जिसमें यूनिक मटीरियल का इस्तेमाल किया गया है। और पढें: OnePlus स्मार्टफोन्स खरीदने का बढ़िया मौका, Amazon सेल में 10,000 रुपये तक सस्ते हुए ये 8 फोन
चीनी टिप्स्टर Digital Chat Station के मुताबिक, वनप्लस 11 का यह स्पेशल एडिशन यूनिक मटीरियल के साथ आएगा। इससे पहले इस मटीरियल को कभी किसी ब्रांड ने अपने स्मार्टफोन में इस्तेमाल नहीं किया है। इस फोन का बैक पैनल कूल और कोल्ड सेन्सेशन की तरह होगा। टिप्स्टर ने बताया कि यह फोन OnePlus 11 Concept ही होगा, जिसे ब्रांड ने MWC 2023 के दौरान पेश किया था।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर एक यूजर ने बताया कि वनप्लस का यह फोन मार्बल मटीरियल से बना हो सकता है। इसके अलावा इसमें Vivo V27 सीरीज की तरह कलर शिफ्टिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में डिटेल शेयर नहीं की गई है। ऐसी उम्मीद की जा रही है वनप्लस इसे अगले महीने लॉन्च कर सकता है।
OnePlus 11 के फीचर्स की बात करें तो यह फोन 6.7 इंच के OLED डिस्प्ले पैनल के साथ आता है, जिसका रेजलूशन 3216 x 1440 पिक्सल है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 16GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 48MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा मिलता है।