comscore

OnePlus 11 5G: चीनी वर्जन की तुलना में स्लो चार्ज होगा वनप्लस 11 का इंडियन वर्जन

OnePlus 11 5G में पावर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है और चीनी वर्जन में 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग दिया है। वहीं ग्लोबल वर्जन में 80W का चार्जर दिए जाने की जानकारी सामने आई है।

Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 19, 2023, 02:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • OnePlus 11 5G 7 फरवरी को भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च होगा।
  • OnePlus 11 5G में 5000mAh की बैटरी देखने को मिलेगी।
  • OnePlus का यह स्मार्टफोन दमदार ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OnePlus 11 5G की ग्लोबल लॉन्चिंग करीब है और 7 फरवरी को ही भारत की लॉन्चिंग होगी। नई रिपोर्ट के मुताबिक, ग्लोबल वर्जन में 80W का चार्जर इस्तेमाल किया जाएगा, जबकि इस साल की शुरुआत में यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है और इसमें 100W का चार्जर दिया गया है। दरअसल, एक टिप्स्टर ने OnePlus 11 5G ग्लोबल वर्जन का नया रेंडर पेश किया है। इसके अलावा मार्केटिंग डॉक्यूमेंट को भी पेश किया गया है, जिसमें इस स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं। news और पढें: 100W फास्ट चार्जिंग वाले OnePlus फोन पर 3 हजार की छूट, हाथ से न जाने दें धमाल ऑफर

चीनी और ग्लोबल वेरिएंट में सिर्फ चार्जिंग कैपिसिटी में अंतर किया गया है, बाकी सभी फीचर्स वही है, जो चीनी वर्जन में हैं। वनप्लस का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Android 13 OS पर काम करेगा। भारत में यह एंड्रॉयड बेस्ड OxygenOS 13 ओएस के साथ आएगा। news और पढें: OnePlus स्मार्टफोन्स खरीदने का बढ़िया मौका, Amazon सेल में 10,000 रुपये तक सस्ते हुए ये 8 फोन

OnePlus 11 5G के इंडियन वेरिएंट का खुलासा

OnePlus 11 5G के कलर वेरिएंट का खुलासा हुआ है। इसकी जानकारी टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट करके दी है। टिप्स्टर के मुताबिक, वनप्लस 11 में Titan Black, Eternal Green कलर देखने को मिलेगा। इसके शुरुआती वेरिएंट में 8GB/128GB स्टोरेज मिलेगी। इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्चिंग 7 फरवरी को होगी।

OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशन

OnePlus 11 5G के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया है। यह एक AMOLED पैनल है, जिसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। यह HDR10+ के सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगी। वनप्लस का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलेगी।

OnePlus 11 5G का कैमरा सेटअप

OnePlus 11 5G चीन में लॉन्च हो चुका है और इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का मुख्य कैमरा मिलेगा। इसमें सेकेंडरी कैमरा 48MP ultra-wide कैमरा मिलेगा। इसमें तीसरा लेंस 32MP टेलीफोटो लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिग के लिए 16MP का कैमरा दिया जा सकता है। हालांकि अभी तक ऑफिशियल तौर पर ऐसी कोई जानकारी शेयर नहीं की है, जिसमें ये बताया गया हो कि भारत में लॉन्च होने वाला वनप्लस 11 स्मार्टफोन एक जैसी स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा या फिर उसमें कोई बदलाव किया जाएगा।