18 Aug, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone (3) की कितनी होगी कीमत और कब होगा लॉन्च? Carl Pei ने दी जानकारी

Nothing Phone (3) की प्राइज रेंज सामने आ गई है। कंपनी के CEO ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग, डिजाइन और कीमत के बारे में जानकारी दी है।

Published By: Mona Dixit

Published: May 14, 2025, 12:05 PM IST

Nothing Phone (3a) Pro (3)

Nothing Phone (3) स्मार्टफोन को इस साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्चिंग से पहले ही स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है। पिछले हफ्ते कंपनी ने एक्स (ट्विटर) पर स्मार्टफोन को टीज किया था। अब कंपनी के CEO Carl Pei ने स्मार्टफोन की कीमत के बारे में जानकारी दी है। आइये, स्मार्टफोन के बारे में जानते हैं।

Nothing Phone (3) Price Range

Carl Pei के अनुसार, Nothing Phone (3) की कीमत 800 Pounds (लगभग 90 हजार रुपये) होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Nothing Phone (2) की कीमत 44,999 रुपये से शुरू है। इसका मतलब है कि Nothing Phone (3) को फ्लैगशिप सेगमेंट में लाया जाएगा। CEO की मानें तो फोन प्रीमियम मेटेरियल को सपोर्ट करेगा। इसमें टाइटेनियम फ्रेम और एडवांस ग्लाश देखने को मिलेगा।

इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि डिवाइस को बेहतर परफॉर्मेंस अपग्रेड के साथ लाया जाएगा। इसमें Snapdragon 8 Elite या फिर MediaTek Dimensity 9400+ चिपसेट दिया जा सकता है। दोनों ही चिपसेट काफी दमदार हैं।

इतना ही नहीं, Android के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर दिए गए वीडियो के अनुसार, एंड्रॉइड शो I/O एडिशन में नथिंग के डिजाइन-फर्स्ट लुक और कम्युनिटी डेवलपमेंट के बारे में बोलते हुए कार्ल पेई ने खुलासा किया कि फोन (3) इस गर्मी में आ रहा है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन को जुलाई में पेश किया जा सकता है।

इसके अलावा, Carl Pei ने हिंट दी है कि नथिंग एक दशक से अधिक समय में सफलता पाने वाली एकमात्र स्मार्टफोन कंपनी है। उन्होंने ब्रांड के मूल्य डिजाइन पर जोर दियाहै। वह कंपनी के लगभग 200,000 कम्युनिटी के सदस्यों की भी सराहना करते हैं, जो प्रोडक्ट रोडमैप को आकार देने में मदद करते हैं। फिर से सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, उन्होंने कहा कि नथिंग का लक्ष्य AI को नथिंग ओएस में मूल रूप से इंटीग्रेट करना है।

TRENDING NOW

अभी स्मार्टफोन के बारे में इतनी ही जानकारी सामने आई है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द स्मार्टफोन की अन्य डिटेल शेयर कर सकती है। साथ ही, लॉन्च डेट भी अनाउंस कर सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language