15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing लाया अंधेरे में चमकने वाला खास स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition से पर्दा उठ गया है। यह अंधेरे में चमकता है। इसमें 50MP कैमरा से लेकर 5000mAh की बैटरी तक दी गई है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 31, 2024, 10:12 AM IST

Nothing Phone 2a Plus

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी खासियत है कि इस फोन का बैक-पैनल अंधेरे में ग्लो करता है, जिससे इसे आसानी से खोजा जा सकता है। इसमें हरे रंग के फॉस्फोरसेंट मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जो काफी प्रीमियम लुक प्रदान करता है। इस स्पेशल एडिशन में स्टैंडर्ड वर्जन वाले स्पेसिफिकेशन मिलते हैं। बता दें कि इस हैंडसेट को कम्युनिटी ने डिजाइन किया है, जिसे 6 महीने के अंदर 47 देशों में 900 से अधिक सबमिशन के बाद बनाया गया।

नथिंग के मुताबिक, Nothing Phone (2a) Plus Community Edition में कम्युनिटी द्वारा बनाए गए 6 वॉलपेपर दिए गए हैं। इसमें केबल, पाइप और माइक्रोचिप देखने को मिलती हैं, जन्हें बहुत खूबसूरती से बनाया गया है। ये दिखने में भी सुंदर लगते हैं। आइए अब जानते हैं खास एडिशन के फीचर्स और कीमत के बारे में…

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशन

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 120Hz, टच सैंपलिंग रेट 240Hz और पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स है। इस पर Corning Gorilla Glass 5 लगा है। इसमें MediaTek Dimensity 7350 प्रोसेसर और Mali-G610 MC4 GPU दिया गया है।

फास्ट वर्किंग के लिए स्मार्टफोन में 12GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह मोबाइल फोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटो क्लिक करने के लिए हैंडसेट में 50MP का मेन सेंसर और 50MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है, जबकि सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का कैमरा मिलता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

नथिंग का यह मोबाइल फोन Android 14 बेस्ड Nothing OS 2.6 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस डिवाइस में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है। इसको 50W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, 4G VoLTE, ऑडियो जैक और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं। इसमें सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगाया गया है।

TRENDING NOW

Nothing Phone (2a) Plus Community Edition की कीमत

Nothing Phone (2a) Plus कम्युनिटी एडिशन की कीमत 29,999 रुपये है। यह केवल 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है। इसकी रजिस्ट्रेशन 12 नवंबर से शुरू होगी और इसके केवल 1000 यूनिट्स ही सेल किए जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language