19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Nothing Phone 2a नए ट्रांसपेरेंट लुक और 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां जानें फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Mar 05, 2024, 05:43 PM IST

Nothing Phone 2A 1

Story Highlights

  • Nothing Phone 2A फोन भारत में हुआ लॉन्च
  • फोन में मिलता है 50MP का प्राइमरी कैमका
  • फोन MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर से है लैस

Nothing Phone 2a फाइनली भारत में लॉन्च हो गया है। इस फोन को 25000 रुपये से कम की कीमत में पेश किया गया है। इस फोन का डिजाइन ब्रांड के अन्य मॉडल्स से काफी अलग है। हालांकि, इस फोन में भी Nothing का सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन दिया गया है। इसके साथ फोन में Glyph इंटरफेस भी दिया गया है। फोन के बैक पर डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। आइए जानते हैं फोन की कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से जुड़ी डिटेल्स।

Nothing Phone 2a Price in India

कंपनी ने Nothing Phone 2a को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है। फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 23,999 रुपये है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है। इसका 12GB RAM और 256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है।

Nothing Phone 2a फोन की सेल 12 मार्च दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी। फोन में व्हाइट, मिल्क और ब्लैक कलर ऑप्शन मिलता है। 12 मार्च को फोन की स्पेशल सेल उपलब्ध होगी, उस दिन आप फोन को 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Nothing Phone 2a specifications

-6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले

-MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर

-12GB RAM

-256GB स्टोरेज

-Android 14

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर

-32MP का फ्रंट कैमरा

-4500mAh बैटरी

Nothing Phone 2a स्मार्टफोन में 6.7 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस मैक्सिमम 1300 nits की है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7200 Pro प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दी गई है। इसके साथ 8GB वर्चुअल RAM का सपोर्ट भी मिलता है।

यह फोन Android 14 बेस्ड NothingOS 2.5 पर काम करता है। इसमें एडवांस लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है, जो कि लंबे गेमिंग सेशन के दौरान फोन को गर्म होने से रोकता है। इस फोन में 3 एंड्रॉइड अपडेट मिलेगा। इसके साथ सिक्योरिटी पैच अपडेट 4 साल तक के लिए उपलब्ध होगा।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा GN9 OIS का है। 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language