
Nothing Phone (2) को कंपनी इस साल लॉन्च करेगी। कंपनी के CEO कार्ल पे ने MWC 2023 में कंफर्म किया है कि नथिंग का यह अपकमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर के साथ आ सकता है। हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि नथिंग का यह स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ या Snapdragon 8 Gen 2 के साथ आएगा। पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone (1) में Snapdragon 778G प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ था। कंपनी के CEO ने यह स्पष्ट किया है कि अपकमिंग नथिंग का फोन पिछले साल आए डिवाइस के मुकाबले प्रीमियम प्राइस रेंज में आएगा।
Nothing के अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने प्रोसेसर के अलावा अन्य किसी जानकारी शेयर नहीं की है। पिछले दिनों लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग का यह फोन AMOLED डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 12GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट कर सकता है।
इस फोन के बारे में सामने आई अन्य जानकारी के मुताबिक, यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। इसके अलावा फोन में 33W फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। इस फोन की लॉन्चिंग टाइमलाइन के बारे में भी पिछले दिनों लीक सामने आई थी। भारत में यह फोन साल की तीसरी तिमाही में लॉन्च हो सकता है।
नथिंग के पहले स्मार्टफोन Phone (1) में 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। यह फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का सेकेंडरी अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा दिया गया है।
Nothing Phone (1) Android 12 पर बेस्ड कस्टमाइज्ड OS पर काम करता है। फोन में 4,500mAh की बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। नथिंग के पहले फोन की खास बात इसके रियर पैनल में दी जाने वाली Glyph लाइटिंग फीचर है। फोन के बैक में ट्रांसपेरेंट पैनल मिलता है और यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। इस फोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language