
Nothing Phone (2) की लॉन्चिंग ऑफिशियली कंफर्म कर दी गई है। कंपनी ने कुछ समय पहले जानकारी दी थी कि इस स्मार्टफोन को साल 2023 समर में लॉन्च किया जाएगा। वहीं, अब Nothing के फाउंडर Carl Pei ने इस फोन के प्रोसेसर से पर्दा उठा दिया है। आपको बता दें, Nothing कंपनी ने पिछले साल अपना पहला एंड्रॉइड स्मार्टफोन Nothing Phone (1) लॉन्च किया था। यह फोन यूनिक Glyph लाइटिंग और ट्रांसपेरेंट लुक के चलते काफी सुर्खियों में रहा था। वहीं, अब कंपनी इसका अपग्रेड वर्जन मार्केट में लेकर आने की तैयारी में हैं।
Nothing के फाउंडर Carl Pei ने आज Nothing Phone (2) स्मार्टफोन के प्रोसेसर की जानकारी कंफर्म कर दी है। नथिंग का यह लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा।
There has been a lot of discussion ever since we announced that Phone (2) will have a Snapdragon 8 Series chipset. Well here’s some news – it’s going to be the premium-tier powerhouse Snapdragon 8+ Gen 1. A clear upgrade from Phone (1). Let’s talk about the key differences👇 pic.twitter.com/l5NwCxDAVa
— Carl Pei (@getpeid) May 18, 2023
आपको बता दें, Carl Pei ने इससे पहले मार्च महीने में जानकारी दी थी कि नथिंग फोन 2 Snapdragon 8 सीरीज चिपसेट से लैस होगा। वहीं, अब सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए यह ऑफिशियल कर दिया गया है कि नथिंग का आगामी फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस होगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि नए नथिंग फोन की ऐप ओपनिंग स्पीड पुराने Nothing Phone (1) की तुलना में दोगुनी होगी। बता दें, कंपनी का पिछला फोन Snapdragon 778G+ प्रोसेसर से लैस था।
कुछ समय पहले Nothing Phone 2 फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया था। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला था कि यह फोन taro कोडनेम वाला क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस होगा। यह प्रोसेसर 3.0GHz पीक क्लॉक स्पीड को सपोर्ट करेगा। इसे गीकबेंच 5 पर सिंगल कोर में 1253 और मल्टी-कोर में 3833 का स्कोर मिला है। यह फोन 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स के साथ आ सकता है। फोन में Android 13 पर बेस्ड Nothing OS 1.5 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है। इसके अलावा नथिंग के इस फोन को BIS पर भी पिछले दिनों देखा गया है, जो दर्शाता है कि यह फोन भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही, इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर भी लिस्ट किया जा चुका है।
Nothing Phone (2) स्मार्टफोन 6.55 इंच के FHD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 778+ प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन 4,500mAh की बैटरी के साथ आता है। इसमें USB Type C वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।
Nothing के इस फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language