Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jun 03, 2024, 08:07 PM (IST)
Nothing Phone (3) कुछ समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। यह पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone (2) का अपग्रेड वर्जन हो सकता है। लीक्स के बाद अब कंपनी ने भी नए डिवाइस की लॉन्चिंग ऑफिशियली टीज करना शुरू कर दिया है। आज कंपनी ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर नए डिवाइस की लॉन्चिंग टीज की है। माना जा रहा है कि यह कंपनी का नया स्मार्टफोन Nothing Phone (3) या फिर Horizon हो सकता है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Nothing Phone 4a फोन से नए साल में उठेगा पर्दा, यहां हुआ लिस्ट
Nothing ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) हैंडल पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं। इन पोस्ट के जरिए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कंपनी जल्द ही मार्केट में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। फिलहाल, कंपनी ने स्मार्टफोन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की है। उम्मीद की जा सकती है कि यह Nothing Phone (3) या फिर Horizon स्मार्टफोन हो सकता है। और पढें: Nothing Phone 3a Lite की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ मिलेगी Glyph Light
3, 2, 1. pic.twitter.com/RKq6xSdnqT
और पढें: Nothing Phone 3a Lite की भारत में लॉन्चिंग कंफर्म, जल्द देगा दमदार फीचर्स के साथ दस्तक
— Nothing (@nothing) June 3, 2024
पहले टीजर पोस्टर में कंपनी ने 3,2,1 काउंटडाउन देकर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में डिवाइस का एक पार्ट देखा जा सकता है, जिसमें स्क्रू लगा हुआ है। इसके अलावा, एक अन्य पोस्ट में फोन इमोजी के साथ स्क्रू देखा जा सकता है। इन दोनों ही पोस्ट को देखकर संकेत मिल जाते हैं कि कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को टीज करना शुरू कर दिया है।
📱🔩
— Nothing (@nothing) June 3, 2024
Nothing Phone (3) के लीक की बात करें, तो यह फोन भारत में 45,000 रुपये की कीमत में पेश किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का full-HD+ LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद होने की उम्मीद है। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन की बैटरी 4700mAh की होगी, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।