
Nothing CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। स्मार्टफोन 28 अप्रैल, 2025 को लॉन्च होगा। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन कन्फर्म कर दिया है। इस स्मार्टफोन के लिए माइक्रो वेबसाइट Flipkart पर लाइव कर दी गई है। इसका मतलब है कि इस फोन की बिक्री लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart के जरिए की जाएगी। Flipkart पेज से कंपनी ने फोन के प्रोसेसर की जानकारी रिवील कर दी है। आइये, डिटेल में जानते हैं।
Flipkart के पेज के अनुसार, Nothing CMF Phone 2 Pro स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि CMF Phone 1 में Dimensity 7300 प्रोसेसर मिलता है। उम्मीद की जा रही थी कि कंपनी इसके सक्सेसर यानी Phone 2 Pro में Dimensity 7400 चिपसेट देगा। हालांकि, कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि वह चिपसेट के प्रो वर्जन के साथ स्मार्टफोन पेश करेगी।
इस चिपसेट के साथ फोन की परफॉर्मेंस में सुधार देखने को मिलेगा। इससे CPU 10 प्रतिशत तक फास्ट हो जाएगा। साथ ही, ग्राफिक्स में 5 प्रतिशत तक का सुधार देखने को मिलेगा। यह स्मार्टफोन इस सेगमेंट का बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देगा। इससे 120FPS पर BGMI गेमिंग कर सकेंगे। इस फोन का टच सांपलिंग रेट 1000Hz तक होगा।
कंपनी ने इस सप्ताह की शुरुआत में फोन के डिस्प्ले को टीज किया था, जिसमें फोन के बेजल का आकार दिखाया गया था, लेकिन नीचे के बेजल का आकार अभी तक सामने नहीं आया है। नथिंग के सह-संस्थापक और भारत के अध्यक्ष अकीस इवेंजेलिडिस ने हाल ही में यह भी कन्फर्म किया है कि सीएमएफ फोन 2 प्रो बॉक्स में चार्जर भी दिया जाएगा।
एक अन्य टीजर में फोन के डिजाइन का खुलासा हुआ है। डिवाइस को टेक्सचर्ड, टैक्टाइल फिनिश के साथ लाया जाएगा। फोन में एक स्क्रू के साथ एक चिकना, धातु का कोना दिखाया गया है, जो CMF के कस्टमाइजेबल डिजाइन की ओर इशारा करता है। सटीक डिटेल तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language