comscore

Nokia XR30 का रेंडर्स आया सामने, जानें फीचर्स और कैमरा सेटअप

Nokia XR30 स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। इस फोन का रेंडर्स सामने आया है। इस रेंडर्स में मोबाइल का डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन और कैमरा सेटअप आदि का पता चलता है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 27, 2023, 05:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia XR30 में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।
  • Nokia के इस हैंडसेट में 64MP का प्राइमरी और 8MP सेकेंडरी कैमरा मिलेगा।
  • इस हैंडसेट में पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nokia अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है, जिसका नाम Nokia XR30 होगा। यह एक Rugged smartphone होगा, जो खासतौर से इंस्ट्रीयल वर्क या किसी शॉप आदि के लिए तैयार किया जाता है। ये स्मार्टफोन कई बार गिरने के बाद भी जल्दी खराब नहीं होते हैं। नोकिया ने साल 2021 की जुलाई में Nokia XR20 को लॉन्च किया था और अब इसका अपग्रेड वर्जन लॉन्च करने जा रहे हैं।

Nokia XR30 का लेटेस्ट रेंडर्स सामने आया है, जिसमें इस अपकमिंग मोबाइल के बारे में काफी जानकारी मिलती हैं। अपकमिंग Nokia XR30 का डिजाइन देखने से पता चलता है कि इसमें बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप और सामने की तरफ पंच होल कटआउट का इस्तेमाल किया है।

Nokia XR30 के स्पेसिफिकेशन

Nokia XR30 के लीक्स फोटो से पता चलता है कि इस मोबाइल में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा और सेकेंडरी कैमरे की जानकारी शेयर नहीं की है। बैक पैनल पर LED Flash लाइट का भी इस्तेमाल कर चुकी है। इस डिवाइस में सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल कटआउट का भी इस्तेमाल किया जाएगा, हालांकि अभी कैमरा सेंसर के Megapixel की जानकारी नहीं दी है।

Nokia XR30 की रैम और संभावित कीमत

नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है। साथ ही इसमें 4,600mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे चार्ज करने के लिए 33W का फास्ट चार्जर मिलेगा।

Nokia XR30 की संभावित कीमत

नोकिया के इस मोबाइल की कीमत 499 अमेरिकी डॉलर ( करीब 40,800 रुपये) हो सकती है, हालांकि अभी तक कंपनी ने इस कीमत को कंफर्म नहीं किया है।

Nokia XR20 के स्पेसिफिकेशन

नोकिया के इस हैंडसेट में 6.67 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन के साथ आएगा। इसमें 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलेगा। साथ ही इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस का इस्तेमाल किया है, जो स्क्रीन प्रोटेक्शन में मदद करता है। यह हैंडसेट Snapdragon 480 5G के साथ आता है, जिसमें 6GB RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।