
Nokia X30 5G स्मार्टफोन पिछले साल सितंबर महीने में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में भी लॉन्च किया जाने वाला है। यह जानकारी खुद HMD Global के इंडिया वाइस प्रेसिडेंट सनमीत कोचर ने दी है। यह कंपनी का इको फ्रेंडली स्मार्टफोन है, जिसे रिसाइकल मैटेरियल से तैयार किया गया है। जल्द ही कंपनी इस इको फ्रेंडली स्मार्टफोन को भारत लाने वाली है।
HMD Global के इंडिया वाइस प्रेसिडेंट सनमीत कोचर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए जानकारी दी कि Nokia X30 5G स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। उन्होंने जानकारी दी कि यह फोन 100 प्रतिशत रिसाइकल एलुमिनियम और 65 प्रतिशत रिसाकल प्लास्टिक से बनाया गया है। फिलहाल, लॉन्च टाइमलाइन से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है।
Thank you for leading the way.
Our Nokia X30 5G is made with 100 recycled aluminium & 65% recycled plastic and we are here together to make a better tomorrow.
Nokia X30 5G coming soon to India. Stay tuned. #NokiaX30 5G #PlaytheLongGame https://t.co/PeWUiCcBmU— Sanmeet S Kochhar (@sanmeetkochhar) February 8, 2023
फुल स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो नोकिया एक्स30 5जी फोन 6.43-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले का रेजलूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। वहीं, रिफ्रेश रेट 90Hz है। डिस्प्ले में 700 nits मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलती है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ एक 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी ने फोन में 16MP का कैमरा दिया है।
फोन की बैटरी 4,200mAh की है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। फोन का डायमेंशन 158.9×73.9×7.99mm और भार 185 ग्राम है। इस फोन में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
Nokia X30 5G फोन की शुरुआती कीमत EUR 529 (लगभग 42,000 रुपये) है। फोन में कंपनी ने Cloudy Blue और Ice White कलर ऑप्शन पेश किए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language