comscore

एक बार फुल चार्ज होने पर 3 दिन तक चलेंगे ये स्मार्टफोन, Nokia C22 और C32 के जानें स्पेसिफिकेशन

Nokia ने अपने दो स्मार्टफोन को पेश किया है, जिनके नाम Nokia C22 और Nokia C32 हैं। कंपनी का दावा है कि ये फोन एक बार सिंगल चार्ज पर 3 दिन का बैटरी बैकअप देते हैं। आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन को जानते हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 27, 2023, 10:22 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia ने लॉन्च किए दो किफायती फोन।
  • दावा, सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक चलेंगी बैटरी।
  • Nokia स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nokia ने अपनी किफायती C सीरीज के 2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। इनके नाम Nokia C22 और Nokia C32 हैं। इन स्मार्टफोन में यूजर्स को ठीक-ठाक स्पेसिफिकेशन और तीन दिन की बैटरी लाइफ देखने को मिलेगी। इन स्मार्टफोन में स्ट्रांग बैटरी और बैक पैनल पर डुअल और ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इन स्मार्टफोन की लॉन्चिंग स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित होने वाले MWC 2023 से कुछ समय पहले हुई है। हालांकि अभी इन हैंडसेट को भारत में लॉन्च नहीं किया है और कब लॉन्च किया जाएगा, उसके बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है।

Nokia ने पहली बार C Series के लाइनअप में 50MP का कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें बैक पैनल पर ग्लास कवर का इस्तेमाल किया गया है, जो इसको आकर्षक बनाने का काम करता है। नोकिया के इन दोनों स्मार्टफोन को IP52 रेटिंग मिलती है, जो बताती है कि डस्ट और पानी की बूंदे गिरने के बाद भी खराब नहीं होगा। दोनों ही हैडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। आइए इन दोनों हैंडसेट के बारे में जानते हैं।

Nokia C22 के स्पेसिफिकेशन

Nokia C22 में 6.5 इंच का HD+ LCD स्क्रीन दिया गया है। यह मोबाइल Android 13 पर काम करता है। इसमें UNISOC SC9863A चिपसेट के साथ, 3GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड लगा सकते हैं।

नोकिया के इस हैंडसेट में 13MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें 2MP का सेकेंडरी कैमरा है। 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है। सेल्फी कैमरा फेस अनलॉक के रूप में भी काम करेगा। यह मोबाइल दो कलर वेरिएंट Midnight Black और Sand ऑप्शन में आता है। इसकी कीमत 109 Euros (करीब 9,533 रुपये) है।

Nokia C32 के फीचर्स

में 6.5 इंच का HD+ LCD स्क्रीन दिया गया है। यह मोबाइल Android 13 पर काम करता है। इसमें 4GB रैम और 64GB/ 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे। यह फोन Autumn Green, Beach Pink और Charcoal कलर ऑप्शन में आता है।

प्लास्टिक का बैक पैनल इस्तेमाल किया गया है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया है। इसमें Night, Portrait modes और Auto HDR का मोड दिया है। सेकेंडरी कैमरा 2MP का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।