
Nokia G42 5G स्मार्टफोन 11 सितंबर, 2023 को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिया है। फोन की बिक्री देश में अमेजन के जरिए की जाएगी। लॉन्च से पहले आ रही लीक्स में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। साथ ही, अमेजन लिस्टिंग में भी फोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। अब कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर भी संकेत दिए हैं। आइये, नोकिया के इस अपकमिंग 5G फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं।
11 सितंबर को लॉन्च होने वाले Nokia के इस फोन में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। हाल में Nokia Mobile India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट पर पोल क्रिएट करके लोगों से फोन की कीमत का अनुमान लगाने के लिए बोला है। कंपनी ने लोगों को दो ऑप्शन दिए हैं।
ट्वीट में फोन के खास स्पेसिफिकेशन बताए गए हैं और दो ऑप्शन देकर पूछा गया है कि फोन की कीमत कितनी होगी। पोल में 16xxx रुपये और 18xxx रुपये के बीच चुनाव करने को बोला गया है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन की कीमत या तो 16,000 या फिर 18,000 रुपये होगी। पोल से यह कम्फर्म हो गया है कि फोन की कीमत भारत में 18000 रुपये से कम होगी।
फीचर्स की बात करें तो ट्वीट में बताया गया है कि नोकिया का यह फोन Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट 11GB RAM के साथ आएगा।
The Nokia G42 5G has a Snapdragon 480+ 5G chipset, 50MP triple rear AI camera, and 11GB RAM. Guess what’s the price.#MoveFast #StayTuned #NokiaG42_5G #Nokiaphones #Nokiasmartphones
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) September 7, 2023
अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन दो कलर ऑप्शन Purple और Grey में आएगा।
फोन को गलती से अमेजन पर सभी फीचर्स के साथ लिस्ट कर दिया गया था। इसके मुताबिक, फोन 6GB RAM + 5GB वर्चुअल रैम के साथ आएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज मिलेगा। फोन Android 13 पर रन करेगा। बता दें कि फोन जून में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language