comscore

Nokia G42 5G की कीमत कन्फर्म? 11 सितंबर को होगा लॉन्च

Nokia G42 5G को अमेजन पर लिस्ट कर दिया गया है। 11 सितंबर को लॉन्च होने से पहले इसके खास स्पेसिफिकेशन भी पता चल गए हैं। अब कंपनी ने इसकी कीमत लीक कर दी है।

Published By: Mona Dixit | Published: Sep 08, 2023, 10:49 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia G42 5G फोन 11 सितंबर को भारत में लॉन्च होगा।
  • इसमें 11GB RAM जैसे कई धांसू फीचर्स मिलेंगे।
  • स्मार्टफोन की कीमत 18 हजार रुपये से कम होगी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nokia G42 5G स्मार्टफोन 11 सितंबर, 2023 को भारत में लॉन्च होने वाला है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने इसे लोकप्रिय ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर लिस्ट कर दिया है। फोन की बिक्री देश में अमेजन के जरिए की जाएगी। लॉन्च से पहले आ रही लीक्स में स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। साथ ही, अमेजन लिस्टिंग में भी फोन के कई फीचर्स सामने आ गए हैं। अब कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर भी संकेत दिए हैं। आइये, नोकिया के इस अपकमिंग 5G फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: 5G Smartphone Under 10,000: सस्ते में खरीदें 5G फोन, कीमत 10 हजार से भी कम

Nokia G43 5G Price in India

11 सितंबर को लॉन्च होने वाले Nokia के इस फोन में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। हाल में Nokia Mobile India ने अपने ऑफिशियल X (Twitter) अकाउंट पर पोल क्रिएट करके लोगों से फोन की कीमत का अनुमान लगाने के लिए बोला है। कंपनी ने लोगों को दो ऑप्शन दिए हैं। news और पढें: AI कैमरा और 5000mAh बैटरी वाले Nokia G42 5G पर सुपर डील, केवल 582 रुपये देकर लाएं घर

ट्वीट में फोन के खास स्पेसिफिकेशन बताए गए हैं और दो ऑप्शन देकर पूछा गया है कि फोन की कीमत कितनी होगी। पोल में 16xxx रुपये और 18xxx रुपये के बीच चुनाव करने को बोला गया है। इसका मतलब है कि स्मार्टफोन की कीमत या तो 16,000 या फिर 18,000 रुपये होगी। पोल से यह कम्फर्म हो गया है कि फोन की कीमत भारत में 18000 रुपये से कम होगी।

फोन ते फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ट्वीट में बताया गया है कि नोकिया का यह फोन Snapdragon 480+ 5G प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट 11GB RAM के साथ आएगा।

अमेजन लिस्टिंग के अनुसार, फोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन दो कलर ऑप्शन Purple और Grey में आएगा।

फोन को गलती से अमेजन पर सभी फीचर्स के साथ लिस्ट कर दिया गया था। इसके मुताबिक, फोन 6GB RAM + 5GB वर्चुअल रैम के साथ आएगा। इसमें 5000mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज मिलेगा। फोन Android 13 पर रन करेगा। बता दें कि फोन जून में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा चुका है।