comscore

Nokia G22 जल्द होगा लॉन्च! Geekbench लिस्टिंग से खास फीचर्स का खुलासा

Nokia G21 के सक्सेसर स्मार्टफोन Nokia G22 को हाल में Geekbench पर लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग में फोन की रैम और प्रोसेसर डिटेल का खुलासा हुआ है।

Published By: Mona Dixit | Published: Feb 10, 2023, 10:32 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia G22 स्मार्टफोन में कंपनी 4GB RAM दे जा सकती है।
  • स्मार्टफोन को Geekbench पर सिंगल और मल्टी कोर में अच्छे स्कोर मिले हैं।
  • फोन पिछले साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन Nokia G21 का सक्सेसर होगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nokia जल्द G Series का एक नया स्मार्टफोन Nokia G22 लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे Nokia G21 के सक्सेसर के तौर पर लाया जा रहा है। इसे हाल में सर्टिफिकेशन वेबसाइट Geekbench पर लिस्ट किया गया है। इससे लॉन्च से पहले ही लिस्टिंग के जरिए स्मार्टफोन के खास स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। गीकबैंच टेस्ट रिजल्ट के अनुसार, फोन Unisoc प्रोसेसर से लैस होगा। सभी स्पेसिफिकेशन जानने के लिए आगे पढ़ें। news और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां

Nokia G22 Geekbench Listing

Geekbench टेस्ट रिजल्ट में Nokia G22 को सिंगल कोर टेस्ट में 308 पॉइंट मिले हैं। वहीं, मल्टी कोर टेस्ट रिजल्ट में इसे 1094 पॉइंट दिए गए हैं। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्मार्टफोन में octa-core 1.8GHz Unisoc T606 प्रोसेसर मिलेगा। यह Mali-G57 GPU से लैस होगा। इसके अलावा, नोकिया के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 4GB RAM दी जाएगी।Nokia G22 स्मार्टफोन Android 12 पर रन करेगा। news और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

यह सारी जानकारी गीकबैंच टेस्ट रिजल्ट से मिली है। आगे आने वाले समय में कंपनी इससे संबंधित और भी डिटेल शेयर कर सकती है। जैसा कि ऊपर बताया गया है कि यह आने वाला फोन कंपनी के Nokia G21 का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल फरवरी में पेश किया गया था। news और पढें: Nokia की होगी बड़ी वापसी? नए फोन के लिए शुरू हुई पार्टनर की तलाश

Nokia G21 फीचर्स

इसमें 6.5 इंच का HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 90Hz होगा। फोन में सेल्फी कैमरे के लिए वॉट ड्रॉप नॉच मिलता है।

Nokia G21 में octa-core Unisoc T606 चिपसेट दिया जाएगा। साथ ही फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। स्टोरेज को बढ़ाने के लिए कंपनी फोन में एक माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी देती है।

फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 2MP डप्थ लेंस और 2MP का मेक्रो लेंस शामिल है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा के साथ आता है।

फोन को पावर देने के लिए कंपनी इसमें 5,050mAh की बैटरी देती है। यह 18W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्पेसिफिकेशन के अलावा, फोन की कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। डिवाइस Dusk और Nordic Blue कलर ऑप्शन में आता है। इसके सक्सेसर में भी इससे बेहतर फीचर्स मिल सकते हैं। Nokia G22 फोन की सटीक कीमत और फीचर्स तो लॉन्चिंग के समय ही पता चलेंगे।