Published By: Rohit Kumar | Published: Mar 13, 2023, 02:41 PM (IST)
Nokia ब्रांड का नया और किफायती स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है। इस फोन का नाम Nokia C12 है और यह Android 12 Go edition पर काम करता है और इसमें stock Android UI के साथ बेहतर परफोर्मेंस देखने को मिलेगा और यह बेहतर बैटरी बैकअप भी देगा। इस अफोर्डेबल स्मार्टफोन में कैमरा सेटअप के अलावा स्टैंडर्ड साइज की डिस्प्ले और 60Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा। और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां
Nokia C12 की कीमत 5999 रुपये है। 17 मार्च से इसकी सेल शुरू होगी और एक्स्क्लूसिवली अमेजन से खरीदा जा सकेगा। यह फोन 2GB Ram और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। Android 12 Go edition होने के साथ ही यह एक बेहतर परफोर्मेंस दे सकता है। और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां
Nokia C12 में 6.3 इंच का HD+ रेजोल्यूशन दिया गया है, जो 60Hz के रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है। यह हैंडसेट में प्लास्टिक फ्रेम का इस्तेमाल किया है और इसमें Dark Cyan, Charcoal और Light Mint का इस्तेमाल किया है। साथ ही इसको गिरने से बचाने के लिए एक प्रोटेक्शन भी शामिल की है। यह फोन एक साल की रिप्लेसमेंट गारंटी के साथ आता है। और पढें: Nokia की होगी बड़ी वापसी? नए फोन के लिए शुरू हुई पार्टनर की तलाश
Nokia C12 को पावर देने के लिए octa-core (Unisoc 9863A1) चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें 2GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी। इसके साथ यूजर्स 256 जीबी तक का एसडी कार्ड लगा सकते हैं। यह फोन वायर और वायरलेस FM रेडियो को सपोर्ट करता है।
Nokia के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें बैक पैनल पर 8MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जबकि 5MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके साथ ही यूजर्स को night mode सपोर्ट और फेस अनलॉक सपोर्ट मिलेगा। साथ ही इसमें ऑप्टीमाइज सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस भी मिलता है, जो ऐप को 30 प्रतिशत तेजी से ओपेन करता है।
Nokia के इस हैंडसेट में 3000mAh की बैटरी दी जाएगी, जो 5W के चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि यह एक बेहतर बैटरी बैकअप दे सकता है। इसके साथ ही इस हैंडसेट को दो साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।