
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Nokia ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Nokia C32 लॉन्च कर दिया है। इसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया है। फोन में डुअल सिम का ऑप्शन है। यह Android 13 पर रन करता है। फोन 50MP डुअल AI रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9000 रुपये से भी कम है। फोन तीन दिन की बैटरी लाइफ के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन के लिए नीचे पढ़ें।
कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में उतारा है। बेस वेरिएंट में 4GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज मिलता है। टॉप वेरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। हैंडसेट को तीन कलर ऑप्शन Charcol, Mint और Beach Pink में लाया गया है। कंपनी ने फोन को 8,999 रुपये में लॉन्च किया है। फोन को टॉप वेरिएंट 9,499 रुपये में आया है।
फोन पर Jio Exclusive सेप्शल बेनिफिट के तहत 3,500 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। यूजर्स को 100GB एडिशिन डेटा मिलेगा। इसके लिए कूपन भी दिए जा रहे हैं। फोन को ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।
Presenting the all-new Nokia C32, the fashionable phone that everyone deserves. Designed with a luxurious glass back, 3-day battery life and a 50MP dual AI camera with night & portrait mode, #NokiaC32 becomes a force to reckon with.#SeeMeShine
Buy Now: https://t.co/ubHlew9UZz pic.twitter.com/Ecj6ooAmbq
— Nokia Mobile India (@NokiamobileIN) May 23, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो फोन में 720×1600 पिक्सल रेजलूशन वाला 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 50MP का मेन और 2MP का दूसरा सेंसर लगा है। रियर में LED फ्लैश भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी से लैस है। फोन फुल चार्ज करने के बाद तीन दिन तक चल सकता है। Nokia C32 स्मार्टफोन में 128GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 4GB RAM के साथ 3GB तक वर्चुअल रैम का ऑप्शन भी दिया गया है। डिवाइस Android 13 पर रन करता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में Bluetooth 5.2, 3.5mm का हेडफोन जैक और USB Type C पोर्ट दिया गया है। इसमें एक माइक्रोफोन, एक स्पीकर और FM रेडियो मिलता है। डिवाइस साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक जैसे फीचर्स से लैस है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language