comscore

Nokia लाया नया एंट्री लेवल फोन, 7999 रुपये वाले फोन में मिलेंगे ये स्पेसिफिकेशन

Nokia C12 Plus एक एंट्री लेवल का फोन है और उसमें 4000mAh की बैटरी समेत कई यूजफुल फीचर्स हैं। 7999 रुपये वाले इस फोन को सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 04, 2023, 09:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia C12 Plus की कीमत 7999 रुपये है।
  • Nokia C12 Plus में 2GB RAM और 32GB स्टोरेज मिलती है।
  • नोकिया का यह फोन 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Nokia ने भारत में नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Nokia C12 Plus है। भारत में इसे सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत 7999 रुपये है। यह एक किफायती सेगमेंट का स्मार्टफोन है। इसमें कई यूजफुल फीचर्स दिए जा सकते हैं, जो यूजर्स के लिए उपयोगी साबित होंगे। इससे पहले Nokia C12 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च कर चुकी है, जिसे दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। ऑफिशियल वेबसाइट्स पर अभी लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया गया है। news और पढें: HMD Touch 4G: भारत का पहला Hybrid फोन लॉन्च, कीमत मात्र 3999 रुपये, जानें खूबियां

Nokia C12 Plus एक एंट्री लेवल स्मार्टफोन है और 4G सपोर्ट के साथ आता है। इसकी कीमत 10 हजार रुपये से कम है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में सिंगल चार्ज के बाद पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें Unisoc चिपसेट और माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। आइए एक नजर स्पेसिफिकेशन पर डाल लेते हैं। news और पढें: HMD Vibe 5G, HMD 101 4G और 102 4G फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Nokia C12 Plus के स्पेसिफिकेशन

Nokia C12 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.3 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो HD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें Unisoc octa-core प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.6 GHz की है। इसके साथ ही 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। news और पढें: Amazon Deal on HMD Mobiles: HMD के फोन पर धमाकेदार डील्स, कीमत 998 रुपये से शुरू

Nokia C12 Plus का बैटरी बैकअप

नोकिया के इस हैंडसेट में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कम नजर आती है। लेकिन कंपनी का दावा है कि एक बार बैटरी फुल होने के बाद यह फोन पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 3.5mm Audio Jack दिया जाएगा।

Nokia C12 Plus का कैमरा सेटअप

नोकिया के इस फोन में बैक पैनल पर सिंगल कैमरा 8MP का है। सामने की तरफ 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो सेल्फी और वीडियो के काम आता है। बताते चलें कि यह हैंडसेट 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आता है।

Nokia C12 Plus की कीमत

Nokia के इस मोबाइल फोन को भारत में सिंगल वेरिएंट में पेश किया गया है, जो 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसकी कीमत 7999 रुपये है। इसे तीन कलर वेरिएंट Charcoal, Dark Cyan और Light Mint कलर में पेश किया है।