comscore

Nokia C02 स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, Android 12 गो एडिशन के साथ मिलेगी 3000mAh की बैटरी

Nokia C02 स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। यह मोबाइल फोन 3000mAh की बैटरी से लैस है। हैंडसेट में 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 24, 2023, 02:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Nokia C02 स्मार्टफोन बजट सेगमेंट में लॉन्च हो गया है।
  • यह स्मार्टफोन Unisoc प्रोसेसर से लैस है।
  • मोबाइल फोन में LED फ्लैश लाइट के साथ 5MP का कैमरा दिया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

टेक कंपनी HMD Global ने बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Nokia C02 है। यह फोन एंड्रॉइड 12 गो एडिशन पर काम करता है। इसमें Unisoc चिपसेट दी गई है। इसके अलावा, हैंडसेट में 5W चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 3000mAh की बैटरी मिलती है। बता दें कि इससे पहले Nokia X30 5G मोबाइल फोन को ग्लोबल मार्केट में उतारा गया था।

Nokia C02 इन फीचर्स से है लैस

नोकिया के इस स्मार्टफोन में 5.45 इंच का FWVGA+ डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 480×960 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए बजट डिवाइस में क्वाड-कोर Unisoc प्रोसेसर के साथ 2GB RAM और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। यह हैंडसेट Android 12 गो एडिशन पर काम करता है।

कैमरा

Nokia C02 स्मार्टफोन के रियर में LED फ्लैश लाइट के साथ 5MP का कैमरा है, जबकि फ्रंट पैनल में 2MP का कैमरा दिया गया है। इसके जरिए सेल्फी क्लिक की जा सकती है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

नोकिया के लेटेस्ट स्मार्टफोन में 3,000mAh की बैटरी है, जिसे 5W चार्जिंग का सपोर्ट मिला है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और USB पोर्ट दिया गया है।

कीमत का नहीं हुआ ऐलान

कंपनी के मुताबिक, Nokia C02 स्मार्टफोन Dark Cyan और Charcoal कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। हालांकि, इस हैंडसेट की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है। इसका सपोर्ट पेज कंपनी की इंडिया वेबसाइट पर भी लाइव हो गया है। उम्मीद है कि नोकिया आने वाले दिनों में डिवाइस की कीमत की घोषणा कर सकती है।

Nokia X30 5G की डिटेल

स्मार्टफोन मेकर कंपनी नोकिया ने इस महीने की शुरुआत में Nokia X30 5G को भारत में लॉन्च किया था। इस हैंडसेट की कीमत 48,999 रुपये रखी गई है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.43-इंच full-HD+ AMOLED डिस्प्ले और Snapdragon 695 5G प्रोसेसर मिलता है।

शानदार फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का मेन लेंस और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर है। जबकि सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

इस मोबाइल फोन में 4,200mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें वाई-फाई, डुअल सिम, जीपीएस और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। इसका वजन 185 ग्राम है।