comscore

New iPhone 15 Pro का नया रेंडर आया सामने, मिल सकता है म्यूट बटन

Apple इस साल iPhone 15 Pro को लॉन्च करेगा। आईफोन 15 सीरीज के अब तक कई रेंडर्स और लीक्स सामने आ चुके हैं। आइए एक-एक करके इन फीचर्स के बारे में जानते हैं। इस साल आईफोन 15 लाइनअप के सभी मॉडल में dynamic island नॉच मिलेगा।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 14, 2023, 02:25 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone 15 Pro मॉडल्स में कई बड़े बदलाव देखे जा सकते हैं।
  • आईफोन 15 प्रो सीरीज में इस बार सॉलिड स्टेट बटन नजर आएंगे।
  • ऐप्पल पहले भी देता था आईफोन में फिजिकल बटन।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple हर साल की तरह इस साल भी अपनी फ्लैगशिप सीरीज को लॉन्च करेगा। अपकमिंग सीरीज का नाम Apple iPhone 15 होगा। लेटेस्ट लीक्स के मुताबिक, इस साल कंपनी dynamic island का इस्तेमाल करेगा। इसके साथ ही सॉलिड स्टेट बटन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो फिजिकल बटन होंगे। इस अपकमिंग सीरीज में आने वाले सभी हैंडसेट का डिजाइन स्लिम हो सकता है। हालांकि अभी कंपनी ने अपने ऑफिशियल डिजाइन की जानकारी शेयर नहीं की है। news और पढें: iPhone 16 लॉन्च से पहले घट गई iPhone 15 Pro Max की कीमत, अंबानी ने दिया सरप्राइज गिफ्ट

लेटेस्ट डिजाइन की जानकारी मैक रुमर्स ने एक टिप्स्टर के हवाले से जानकारी दी है। आईफोन 15 प्रो का डिजाइन आईफोन 14 प्रो से मिलता जुलता नजर आ सकता है। हालांकि कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया है कि इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन 15 अल्ट्रा का साइज छोटा किया जा सकता है। news और पढें: Amazon Deal: iPhone 16 सीरीज आने से पहले गिरे iPhone 15 सीरीज के दाम, गजब ऑफर

iPhone 15 Pro सीरीज में मिलेंगे दो बटन

रेंडर्स के मुताबिक आईफोन के साइड पर दो सॉलिड बटन मिलेंगे। इसमें से एक वॉल्यूम का बटन होगा। वहीं, आईफोन 14 सीरीज में एक सिंगल बटन है, जो वॉल्यूम रॉकर के साथ आता है। रेंडर्स के मुताबिक, इस साल एक बटन मिलेगा, हालांकि वह काम क्या करेगा, उसके बारे में जानकारी नहीं दी है।

iPhone 15 लाइनअप में मिल सकते हैं ये फीचर

Apple इस साल के सितंबर महीने में iPhone 15 लाइनअप को लॉन्च करेगा। आईफोन 14 की तुलना में इस साल लॉन्च होने वाले हैंडसेट में कई नजर अपडेट नजर आएंगे। इस साल आईफोन 15 लाइनअप में Type C USB Port मिलेगा, जो मोबाइल को चार्ज करने में मदद करेगा। हालांकि अभी इसको लेकर कंपनी ने ऐलान नहीं किया है। साथ ही इस बार iOS 17 में भी कई बड़े बदलाव किए जाएंगे।

सभी हैंडसेट में मिलेगा Dynamic island

इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल्स में Dynamic island नॉच का इस्तेमाल किया जाएगा। इसमें सेल्फी कैमरा सेंसर के अलावा कुछ अन्य फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इसमे म्यूजिक कंट्रोल के अलावा कई और खूबियां देखने को मिलती हैं।