
Motorola जल्द ही नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज को बाजार में उतारने की तैयारी में है। Lenovo के स्वामित्व वाले स्मार्टफोन ब्रांड जल्द ही नया फ्लिप स्मार्टफोन Motorola Razr (2023) को लॉन्च करने वाला है। यह फोन Samsung Galaxy Z Flip 4 और Oppo Find N2 Flip को कड़ी टक्कर दे सकता है। इस स्मार्टफोन के बारे में पहले भी कई लीक रिपोर्ट्स आ चुके हैं। मोटोरोला के इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अब सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है, जहां फोन के कई फीचर्स लीक हुए हैं।
पिछले महीने आयोजित हुए MWC 2023 में Motorola Lenovo के टॉप एक्जीक्यूटिव ने कंफर्म किया था कि कंपनी नेक्स्ट जेनरेशन Razr फ्लिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। इस स्मार्टफोन का लाइव इमेज भी लीक हो चुका है, जिसमें फोन की डिजाइन दिखी है। इस फोन के एक्सटर्नल बॉडी में मैटलिक फिनिशिंग देखी जा सकती है। सामने आए लाइव इमेज में फोन के ऊपरी हिस्से में ग्रे या ब्लैक कलर है और नीचे के हिस्से में रेड कलर देखा जा सकता है। इसके हिंज का कलर निचले हिस्से की तरह है।
MySmartprice की रिपोर्ट के मुताबिक, Motorola Razr 2023 के साथ एक प्लस मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा। इस फोन का मॉडल नंबर XT2321 होगा, जिसमें 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग फीचर और 2850mAh की बैटरी मिलेगी। इस Plus स्मार्टफोन को अब से पहले लॉन्च हुए किसी भी Razr लाइन-अप के साथ नहीं देखा गया है। इस फोन में 3.7 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जो Oppo Find N2 Flip के 3.26 इंच कवर डिस्प्ले के मुकाबले बड़ा होगा।
मोटोरोला के इस अपकमिंग फोल्डेबल फोन के बारे में पहले आए एक लीक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन में अंडर स्क्रीन फ्रंट कैमरा मिलेगा। ब्रांड इस फोन में नॉच या पंच-होल कटआउट नहीं देगा। हालांकि, इस फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लीक हुई इमेज में फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप और LED फ्लैश लाइट देखा जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language