12 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Razr 60 Ultra की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म, फोन में मिलेगा 50MP फ्रंट कैमरा

Motorola Razr 60 Ultra की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। इस फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। यहां जानें फोन के फीचर्स।

Published By: Manisha

Published: May 07, 2025, 05:00 PM IST

Moto (13)

Motorola Razr 60 Ultra स्मार्टफोन की इंडिया लॉन्च डेट फाइनली कंफर्म हो गई है। यह कंपनी का नेक्स्ट जनरेशन फ्लिप फोन होगा, जिसे Motorola Razr 50 Ultra के सक्सेर के तौर पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने हाल ही में फोन की इंडिया लॉन्चिंग को कंफर्म किया था। वहीं आज फोन की लॉन्च डेट से भी पर्दा उठा दिया गया है। आपको बता दें, मोटो का यह फ्लैगशिप फ्लिप फोन भारत से पहले ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 7 इंच का मेन और 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Motorola Razr 60 Ultra India launch Date

Amazon साइट के जरिए Motorola Razr 60 Ultra फोन की इंडिया लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। यह फोन भारत में 13 मई दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। वहीं, फोन की सेल Amazon पर उपलब्ध होगी। अमेजन पर फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट लाइव हो गई है। इस साइट के जरिए फोन के कुछ फीचर्स कंफर्म हो चुके हैं।

Motorola Razr 60 Ultra Specifications

Motorola Razr 60 Ultra फोन को तीन कलर ऑप्शन Pantone Wood, Pantone Scarab व Pantone Rio Red में पेश किया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी और 50MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पानी से बचाव के लिए फोन में IP48 रेटिंग मिलेगी। साथ ही फोन में 16GB RAM व 512GB की स्टोरेज मिल सकेगी।

TRENDING NOW

Motorola Razr 60 Ultra Specifications (Global Variant)

ग्लोबल मॉडल की बात करें, तो फोन में 7 इंच का प्राइमरी कैमरा और 4 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोन में 16GB RAM व 512GB स्टोरेज मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसका प्राइमरी 50MP कैमरा और 50MP का ही दूसरा सेंसर मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 50MP का ही फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 4700mAh की है, जिसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language