
Motorola Razr 50 स्मार्टफोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देने वाला है। यह फोन पिछले साल लॉन्च हुए Motorola Razr 40 का सक्सेसर होने वाला है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो यह फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन के प्रोसेसर से जुड़ी डिटेल्स सामने आए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं यह फोन काफी समय से लीक्स का हिस्सा बना हुआ है। लीक की बात करें, तो फोन में 6.9 इंच का OLED full-HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
लेटेस्ट लीक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि Motorola Razr 50 फोन गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग के जरिए फोन से जुड़ी कई डिटेल्स सामने आई हैं। रिपोर्ट की मानें, तो गीकबेंच पर फोन का सिंगल कोर स्कोर 1,033 प्वाइंट्स है, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 2,751 प्वाइंट्स है। लिस्टिंग के मुताबिक, यह फोन 8GB RAM के साथ दस्तक दे सकता है। साथ ही फोन Android 14 पर काम करेगा।
सिर्फ इतना ही नहीं गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का चिपसेट ‘aito’ कोडनेम के साथ लिस्ट है, जिसकी बेस फ्रक्वैंसी 2.00GHz की है। इसमें 4 प्राइम सीपीयू कोर की मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.50GHz की है, वहीं 4 कोर की स्पीड 2.00GHz है। माना जा राह है कि यह कोडनेम MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर का हो सकता है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि Motorola Razr 50 स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर से लैस हो सकता है।
जैसे कि हमने बताया यह फोन कई बार लीक्स का हिस्सा बन चुका है। लीक के मुताबिक, Motorola Razr 50 फोन की कीमत अमेरिका में $699 (लगभग 58,000 रुपये) की होगी। इस फोन के साथ कंपनी Motorola Razr 50 Ultra को भी पेश कर सकती है। फिलहाल इस फोन की कीमत सामने नहीं आई है।
फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.9 इंच का OLED full-HD+ प्राइमरी डिस्प्ले दिया जा सकता है। वहीं, फ्लिप होने के बाद फोन में 3.6 इंच का OLED कवर डिस्प्ले मिलेगा। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का होगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलने की उम्मीद है। फोन की बैटरी 3,950mAh की है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language