29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra लॉन्च हो गए हैं। इन दोनों ही फोन में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Jun 01, 2023, 06:48 PM IST

Moto launch

Story Highlights

  • Motorola Razr 40 फोन Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से है लैस
  • Motorola Razr 40 Ultra फोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है
  • दोनों फोन में मिलता है 32MP सेल्फी कैमरा

Motorola Razr 40 सीरीज आज 1 जून को लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में Motorola Razr 40 और Motorola Razr 40 Ultra मॉडल्स को पेश किया गया है। यह कंपनी के लेटेस्ट फ्लिप फोन हैं। फीचर्स की बात दें, तो दोनों फोन में 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। अल्ट्रा मॉडल में बड़ा 6.9 इंच का FHD+ इंटरनल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, इसमें एक 3.6 इंच का सेकेंडरी डिस्प्ले रियर पैनल पर मिलता है। इस डिस्प्ले का इस्तेमाल आप कई ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं, जिसमें म्यूजिक प्लेयर पर गाने सुनने, सेल्फी लेना व मैप्स पर रास्ता देखना आदि शामिल है। इसके अलावा, यह फोन Snapdragon 8 Gen 1+ प्रोसेसर से लैस है। बता दें, कंपनी का पिछले साल वाला Razr मॉडल भी इसी प्रोसेसर से लैस था।

Motorola Razr 40 Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, Motorola Razr 40 फोन में 6.9 इंच का प्राइमरी FHD+ OLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, फोन में 1.5 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Octa Core Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 12MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 4,200mAh वाली बैटरी दी गई है, जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Motorola Razr 40 Ultra Specifications

स्पेसिफिकेशन की बात करें, Motorola Razr 40 Ultra फोन में 6.9 इंच वाला प्राइमरी FHD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इस डिस्प्ले में 2640×1080 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। इसके अलावा, फोन में 3.5 इंच का कवर OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसका रेजलूशन 1056×1066 पिक्सल है। प्राइमरी डिस्प्ले में 1400 nits की मैक्सिमम ब्राइटनेस मिलती है, जबकि कवर डिस्प्ले में 1000 nits की ब्राइटनेस दी गई है।

इसके अलावा, यह फोन Octa Core Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 12GB LPDDR5X RAM और 512GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 13MP के अल्ट्रा-वाइड कैमरे में भी OIS का सपोर्ट दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलता है। फोन में 3,800mAh वाली बैटरी दी गई है, जो 33W TurboPower फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही इसमें 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

TRENDING NOW

Motorola Razr 40 Series Pricing

बता दें, कंपनी ने Motorola Razr 40 Ultra फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया है। फोन की कीमत 5699 yuan (लगभग 66,080 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम फोन के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का एक 12GB + 512GB वेरिएंट भी है, जिसकी कीमत 6499 yuan (लगभग 75,300 रुपये) है। इस फोन में Infinite Black, Glacier Blue और Viva Magenta कलर ऑप्शन पेश किए गए हैं। वहीं, दूसरी ओर Motorola Razr 40 की कीमत 3,999 yuan (लगभग 46,367 रुपये) से शुरू होती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language