
Motorola Edge 60 Stylus स्मार्टफोन काफी समय से चर्चा में बना हुआ है। 2024 में Moto G Stylus (2024) लॉन्च करने के बाद कंपनी Stylus सपोर्ट वाला एक और फोन ला रही है। अभी तक कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट अनाउंस नहीं की है। हालांकि, लीक रिपोर्ट्स से फोन के बारे में काफी कुछ पता चल गया है। फोन के रेंडर्स लीक हुए हैं। साथ ही, लीक रिपोर्ट में कीमत की जानकारी भी दी गई है। आइये, डिटेल में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
लोकप्रिय टिप्स्टर Evan Blass (@evleaks) और Abhishek Yadav (@yabhishekhd) ने मोटोरोला के अपकमिंग स्मार्टफोन के रेंडर्स शेयर किए हैं। इसमें फोन दो कलर ऑप्शन Purple और Dark Blue में दिखाई दे रहा है। फोन को डिजाइन Moto G Stylus (2024) जैसा ही है।
फोन में वीगन लेदर बैक पैनल और होल-पंच डिस्प्ले है। लीक हुई प्रमोशनल इमेज से पता चलता है कि फोन वाटर रेजिस्टेंस को भी सपोर्ट कर सकता है। स्टाइलस में ड्राइंग, स्केचिंग, नोट-टेकिंग और बहुत कुछ करने में मदद करने के लिए डूडलिंग और स्क्रिबलिंग फीचर भी दिए जा सकते हैं।
फीचर्स की बात करें तो मोटोरोला के इस फोन में कंपनी 6.7 इंच का Full HD+ pOLED डिस्प्ले दे सकती है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके अलावा, डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर और 8GB RAM मिलने की भी उम्मीद है। फोन में फोटोग्राफी के लिए बैक साइड पर 50MP का मेन कैमरा और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
टिप्स्टर Abhishek Yadav ने बताया है कि Moto Edge 60 Stylus स्मार्टफोन 17 अप्रैल, 2025 को भारत में लॉन्च हो सकता है। इसकी कीमत 22,999 रुपये हो सकती है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने लॉन्च डेट और कीमत से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language