Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Apr 25, 2025, 10:53 AM (IST)
Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आ गई है। हाल ही में कंपनी ने Motorola Edge 60 Series ग्लोबल मार्केट में लॉन्च की है। इस सीरीज के तहत कंपनी दो स्मार्टफोन्स Motorola Edge 60 और Edge 60 Pro लेकर आई है। अब कंपनी ने सीरीज के प्रो स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट भी अनाउंस कर दी है। साथ ही, यह भी कन्फर्म कर दिया है कि स्मार्टफोन की बिक्री किस ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए की जाएगी। आइये, जानते हैं। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
Motorola India ने अपने ऑफिशियल Instagram अकाउंट से पोस्ट करके Motorola Edge 60 Pro स्मार्टफोन की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। पोस्ट के अनुसार, स्मार्टफोन 30 अप्रैल, 2025 को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। जैसा कि हम बता चुके हैं कि फोन ग्लोबल मार्केट में पहले ही एंट्री ले चुका है। इस कारण फोन के स्पेसिफिकेशन और डिजाइन पहले से ही पता है। इन्हीं फीचर्स के साथ फोन भारतीय मार्केट में दस्तक देगा। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
View this post on Instagram
ग्लोबल वेरिएंट की बात करें तो मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.7 इंच का क्वाड कर्व्ड pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन का पिक्सल रेजलूशन 1.5k, रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 4500 nits है। फोन Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन पैनल में पैनटोन वैलिडेटेड सर्टिफिकेशन और स्किनटोन टेक्नोलॉजी भी है। वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए फोन में IP68/69 रेटिंग दी गई है।
इसके अलावा, स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 8350 Extreme प्रोसेसर मिलता है, जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। स्मार्टफोन 12GB तक RAM और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में कंपनी ने 6000mAh की बैटरी दी है। हैडसेट 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड OS पर रन करता है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक साइड में 50MP का मेन कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
भारत में कितनी होगी कीमत?
ग्लोबल मार्केट में फोन को तीन कलर ऑप्शन Pantone Shadow, Dazzling Blue और Sparkling Grape में आता है। फोन की सटीक कीमत तो लॉन्च के समय ही पता चलेगा। हालांकि, उम्मीद है कि फोन को 30000 से 35,000 रुपये तक के बीच में लाया जाएगा।