comscore

Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन में और भी कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन की पहली सेल में काफी ऑफर्स भी मिलेंगे।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 02, 2025, 12:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन कई दमदार फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च हो गया है। इसे कई कलर ऑप्शन और रैम वेरिएंट में लाया गया है। इस स्मार्टफोन में 1.5k कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है। इसमें वॉटर और डस्ट से सेफ्टी के लिए IP68 + IP69 रेटिंग दी गई है। फोन Mediatek प्रोसेसर के साथ आता है। मोटोरोला ने स्मार्टफोन को कई दमदार AI फीचर्स के साथ पेश किया है। आइये, स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन जानते हैं। news और पढें: Motorola Edge 60 Fusion फोन की पहली सेल आज, मिलेगा गजब डिस्काउंट

Motorola Edge 60 Fuison Price in India

Motorola Edge 60 Fuison स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लाया गया है। स्मार्टफोन को 22,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 8GB RAM के साथ 256GB स्टोरेज दिया गया है। हैंडसेट का टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में आया है। इसमें 12GB RAM और 256GB स्टोरेज दिया गया है। फोन की सेल 9 अप्रैल, 2025 को दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी। पहली सेल में IDFC और Axis बैंक के कार्ड 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। news और पढें: Motorola Edge 60 Pro का डिजाइन लॉन्च से पहले लीक, मिलेंगे ये दमदार फीचर्स

Motorola Edge 60 Fuison Specs

Motorola Edge 60 Fusion स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसका पिक्सल रेजलूशन 1.5k, स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 96.3 प्रतिशत और पीक ब्राइटनेस 4500nits है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में Gorilla Glass 7i की प्रोटेक्शन मिलती है। इसके अलावा, मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 50MP का मेन कैमरा दिया गया है। साथ ही, फोटोग्राफी के लिए रियर में 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर और एक मेक्रो लेंस मिल रहा है। बैक साइड में फ्लैश भी दिया गया है। news और पढें: Smartphones Launches in April 2025: Realme Narzo 80 Pro 5G से लेकर iQOO Z10 तक, अप्रैल में लॉन्च होंगे ये फोन

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। यह 4k वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है। वॉटर और डस्ट के लिए फोन में IP68 और IP69 रेटिंग दी गई है। फोन में 12GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें AI Magic जैसे फीचर्स मिलते हैं। फोन 68W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। यह 9 मिनट में चार्ज हो जाता है। इसमें 5500mAh की बैटरी दी गई है। फोन Android 15 पर रन करता है।