
Motorola ने हाल ही में Motorola Edge 60 Fusion को भारत में लॉन्च किया था। अब टेक जाइंट Motorola Edge 60 को ग्लोबल बाजार में उतारने की प्लानिंग कर रही है। इस ऐज सीरीज का नया स्मार्टफोन होगा। इस डिवाइस के लगभग सभी फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। इसके कलर ऑप्शन भी सामने आए हैं। चलिए यहां विस्तार से जानते हैं…
गिज्मोचाइना ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि अपकमिंग Motorola Edge 60 को दो कलर ब्लू और ग्रीन में पेश किया जाएगा। इसके रियर पैनल में वेगन लेदर फिनिश मिलेगी। बैक में स्क्वेयर शेप्ड कैमरा मिलेगा, जिसमें LED फ्लैश और सोनी का सेंसर भी मौजूद होगा, जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करेगा।
बेहतर व्यूइंग के लिए फोन में कर्व्ड डिस्प्ले के साथ बॉटम में सिम ट्रे, स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है, जबकि फ्रंट में पंच होल कटआउट मिलेगा। इसको IP रेटिंग भी मिलेगी, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि डिवाइस वॉटर व डस्ट प्रूफ है।
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो मोटोरोला ऐज 60 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5500mAh की बैटरी मिल सकती है। इस हैंडसेट में 6.8 इंच की कर्व स्क्रीन मिलेगी। इस पर Corning Gorilla Glass 7i लगा होगा। साथ ही, फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। इसकी कीमत 36 से 40 हजार के आसपास रखी जा सकती है।
मोटोरोला ने अभी तक लॉन्चिंग से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी है, मगर लीक्स में कहा जा रहा है कि फोन को मई की शुरुआत में उतारा जा सकता है। इसके आने से बाजार में वीवो, शाओमी और ओप्पो के फोन्स को जबरदस्त टक्कर मिलेगी।
मोटोरोला ऐज 60 फ्यूजन की कीमत 22,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले है। इस पर Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन ग्लास लगा है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा मिलता है, जबकि फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है।
यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 चिप, 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है। इसमें डुअल सिम, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language