31 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Motorola Edge 60 5G फोन 50MP सेल्फी कैमरा के साथ लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Motorola Edge 60 5G फोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह फोन 12GB RAM, 256GB स्टोरेज और 50MP सेल्फी कैमरा फीचर्स से लैस है।

Published By: Manisha

Published: Jun 10, 2025, 12:28 PM IST

Moto (15)

Motorola Edge 60 Launched in India: Moto कंपनी ने फाइनली Motorola Edge 60 फोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज फोन है। फीचर्स की बात करें, तो फोन 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ आया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 50MP का कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन की बैटरी 5500mAh की है। यहां जानें फोन की कीमत और उपलब्धता से जुड़ी डिटेल्स।

Motorola Edge 60 5G Price in India

कंपनी ने Motorola Edge 60 5G को सिंगल 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में पेश किया है। इस वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। फोन की सेल 17 जून से Flipkart पर शुरू होगी।


Motorola Edge 60 5G specifications

-6.67 इंच का Super HD+ डिस्प्ले

-Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर

-12GB RAM व 256GB स्टोरेज

-50MP का प्राइमरी कैमरा

-5500mAh बैटरी

फीचर्स की बात करें, तो Motorola Edge 60 5G फोन में 6.67 इंच का Super HD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का है। फोन में 4500 Nits तक की मैक्स ब्राइटनेस मिलती है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 7400 प्रोसेसर से लैस है। फोन में 12GB RAM व 256GB स्टोरेज मिलती है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

TRENDING NOW

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। इसके साथ 10MP का तीसरा कैमरा 3X ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5500mAh की है, जिसके साथ कंपनी ने 68W TurboPower चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। पानी से बचाव के लिए फोन में IP68 व IP69 रेटिंग मिलती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language